भारत में टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को कम कीमत में बेस्ट प्रीपेड प्लान देने के लिए हमेशा कंपीटिशन करती हैं. Vi और एयरटेल के ज्यादातर प्रीपेड प्लान्स जियो की तुलना में थोड़े महंगे ही हैं. लेकिन इन तीनों कंपनियों के पास कुछ ऐसे प्लान्स भी हैं, जिनकी कीमत एक जैसी है और इनमें फायदे भी मिलते-जुलते ही दिए जाते हैं.
ऐसा ही एक प्रीपेड प्लान 399 रुपये वाला है. आइए जानते हैं कौन सी कंपनी इस प्लान में क्या ऑफर करती है. ताकी आप तय कर सकें कि कौन सा प्लान आपके लिए बेहतर है.
Jio का 399 रुपये वाला प्लान:
कंपनी का ये प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग, रोज 100SMS और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.
Airtel का 399 रुपये वाला प्लान:
कंपनी के इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और रोज 100SMS दिए जाते हैं. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, विंक म्यूजिक, शॉ एकेडमी का 1 साल का फ्री कोर्स, फ्री हेलोट्यून्स और FASTag ट्रांजैक्शन्स पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलता है. ये प्लान भी 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
Vi का 399 रुपये वाला प्लान:
कंपनी का 399 रुपये वाला प्लान भी 56 दिन की वैलिडिटी के साथ ही आता है. ग्राहकों को इसमें रोज 1.5GB डेटा, फ्री कॉलिंग और रोज 100SMS दिए जाते हैं. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को Vi Movies & TV का ऐक्सेस भी मिलता है. एक एक्सक्लूसिव ऑफर के तहत इस प्लान को मोबाइल ऐप से रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को 28 दिन के लिए 5GB डेटा भी दिया जाता है