Jio और Vi (वोडाफोन आइडिया) देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से हैं. इनके पास अपने ग्राहकों को ऑफर करने के लिए ढेरों प्रीपेड प्लान्स हैं. फिलहाल हम यहां आपको Jio और Vi के 200 रुपये के अंदर मिलने वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स की जानकारी यहां देने जा रहे हैं.
Jio का 129 रुपये वाला प्लान
कंपनी का ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में ग्राहकों को 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, 300 SMS और जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस दिया जाता है.
Jio का 149 रुपये वाला प्लान
कंपनी के इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1GB डेटा ऑफर किया जाता है. ऐसे में ग्राहकों को 24 दिन की वैलिडिटी के दौरान 24GB डेटा मिलता है. साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी ग्राहकों को दिए जाते हैं. इस प्लान में 1GB डेटा की लिमिट के बाद इंटरनेट की स्पीड 64 Kbps हो जाती है. साथ ही आपको बता दें कि इस प्लान में ग्राहकों को जियो ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.
Jio का 199 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा ऑफर किया जाता है. ऐसे में ग्राहकों को इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के दौरान टोटल 42GB डेटा मिलता है. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं. इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी ग्राहकों को मिलता है.
Vi का 129 रुपये वाला प्लान
कंपनी का ये प्लान भी 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें ग्राहकों को 2GB डेटा, 300 SMS और अनलिमिटेड कॉल्स दिए जाते हैं. इस प्लान में और कोई बेनिफिट्स ग्राहकों को नहीं दिए जाते.
Vi का 148 रुपये वाला प्लान
कंपनी का ये प्लान 18 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 1GB डेटा और रोज 100 SMS ग्राहकों को दिए जाते हैं. इस प्लान में ग्राहकों को और कोई फायदा नहीं मिलता.
Vi का 149 रुपये वाला प्लान
कंपनी का ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें ग्राहकों को 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 300 SMS दिए जाते हैं. इसके साथ ही इसमें Vi मूवीज एंड TV का ऐक्सेस भी ग्राहकों को दिया जाता है. साथ ही ऐप या वेबसाइट से रिचार्ज करने पर ग्राहकों को 1GB एडिशनल डेटा भी ग्राहकों को इस प्लान के साथ मिलता है.