scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Jio के Platfom पर भी चलेगा 'कच्चा बादाम', Instagram Reels को मिलेगी कड़ी टक्कर?

Jio
  • 1/6

Instagram का एक फीचर काफी ज्यादा पॉपुलर है. कंपनी ने इस फीचर को TikTok से इंस्पायर्ड होकर पेश किया था. अब तक आपका इसका नाम समझ चुके होंगे. जी हां, हम बात कर रहे हैं Instagram Reels की. इससे यूजर्स शॉर्ट वीडियो को किसी साउंड ट्रैक के साथ प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकते हैं. 

Jio
  • 2/6

अब इसकी लोकप्रियता को देखकर टेलीकॉम कंपनी Jio भी इसको लॉन्च करने वाली है. प्रेस रिलीज के अनुसार, Rolling Stones India, Creativeland Asia और Jio Platforms Limited ने एंटरटेनर के लिए शॉर्ट वीडियो ऐप Platform लॉन्च करने के लिए पार्टनरशिप की है. 

Jio
  • 3/6

प्रेस रिलीज के अनुसार, ऐप का मकसद स्टार एंटरटेनर के लिए एक इकोसिस्टम बिल्ड करना है. इसके जरिए कंपनी ऑर्गेनिक ग्रोथ को बढ़ाना चाहती है और मॉनिटाइजेशन को स्टीडी रखना चाहती है. Platform ऐप पर क्रिएटर्स, सिंगर, एक्टर, म्यूजिशियन, डासंर, कॉमेडियन, फैशन-डिजाइनर और सबके लिए जगह होगी जो कल्चरल इंफ्लूएंसर बनना चाहते हैं. 

Advertisement
Jio
  • 4/6

कंपनी ने बताया है कि Platform को Jio Platforms Limited का टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर पावर्ड करेगा. इसी ने कंपनी को भारत में नंबर-1 टेलीकॉम ऑपरेटर बनने में मदद की थी. ये प्लेटफॉर्म्स के दूसरे ऐप्स जैसे Jio मीडिया, एंटरटेनमेंट और डिजिटल ऐप्स को भी सपोर्ट देता है. 

Jio
  • 5/6

रिपोर्ट के अनुसार, ऐप के पहले 100 फाउंडिंग मेंबर्स इनवाइट-ओनली के आधार पर ज्वॉइन कर सकते हैं. उनको उनकी प्रोफाइल पर गोल्डन टिकट वेरिफिकेशन भी दिया जाएगा. ये ओरिजिनल मेंबर्स नए मेंबर्स को रेफरल प्रोग्राम के जरिए साइन-अप करवाएंगे. 

Jio
  • 6/6

आपको बता दें कि ये नए मेंबर्स प्लेटफॉर्म पर ऐड किए गए फीचर्स को सबसे पहले प्रीव्यू कर पाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार, ये ऐप अगले साल जनवरी तक लॉन्च हो सकता है. इसको बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध भी करवा दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement