scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

नए JioPostpaid Plus प्लान्स आज से हुए लाइव, देखें पूरी लिस्ट और जानें फायदे

JioPostpaid Plus Plans Goes Live
  • 1/7

रिलायंस जियो ने हाल ही में 5 नए पोस्टपेडप्लस प्लान्स की घोषणा की थी. इन प्लान्स की कीमत 399 रुपये से लेकर 1,499 रुपये प्रति महीने तक रखी गई है. इन प्लान्स में ग्राहकों को डेटा रोलओवर, इंटरनेशनल रोमिंग और इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी जैसे बेनिफिट्स मिलेंगे. ये सभी प्लान्स 24 सितंबर यानी आज से ही लाइव कर दिए गए हैं और ये 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के साथ मौजूद रहेंगे.

JioPostpaid Plus Plans Goes Live
  • 2/7

399 रुपये वाला प्लान:

इस प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, एक बिलिंग साइकिल में 75GB डेटा, अनलिमिटेड फ्री SMS, 200GB तक डेटा रोलओवर, नेटफ्लिक्स, ऐमेजॉन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जियोसावन, जियोसिनेमा और जियोटीवी का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

JioPostpaid Plus Plans Goes Live
  • 3/7

599 रुपये वाला प्लान:

इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस और SMS बेनिफिट मिलेगा. साथ ही 200GB डेटा रोलओवर के साथ 100GB डेटा भी ग्राहकों को दिया जाएगा. इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को नेटफ्लिक्स, ऐमेजॉन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. इन सबके अलावा ग्राहक जियोपोस्टपेड प्लस फैमिली प्लान के साथ हर महीने एडिशनल 250 रुपये देकर इन्हीं बेनिफिट्स के साथ एक और सिम कार्ड भी ले सकते हैं.

 

Advertisement
JioPostpaid Plus Plans Goes Live
  • 4/7

799 रुपये वाला प्लान:

इस प्लान में ग्राहकों को 150GB मंथली डेटा और 200GB डेटा रोलओवर का फायदा मिलेगा. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस और SMS बेनिफिट्स और नेटफ्लिक्स, ऐमेजॉन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. जियोपोस्टपेड प्लस फैमिली प्लान के साथ हर महीने एडिशनल 250 रुपये देकर ग्राहक दो और सिम कार्ड भी प्राप्त कर सकते हैं.

JioPostpaid Plus Plans Goes Live
  • 5/7

999 रुपये वाला प्लान:

इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को 200GB मंथली डेटा और 500GB डेटा रोलओवर बेनिफिट दे रही है. बाकी प्लान्स की तरह इसमें भी ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस और SMS बेनिफिट मिलेंगे. इसमें नेटफ्लिक्स, ऐमेजॉन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. इसमें ग्राहक एडिशनल 250 रुपये देकर तीन एडिशनल सिम कार्ड हासिल कर सकते हैं.

JioPostpaid Plus Plans Goes Live
  • 6/7

1,499 रुपये वाला प्लान:

इस प्लान में ग्राहकों को 300GB हाई स्पीड डेटा और 500GB का डेटा रोलओवर मिलेगा. साथ ही ग्राहक अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS का भी लाभ ले सकेंगे. इसमें नेटफ्लिक्स, ऐमेजॉन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों के हिस्से आएगा. इन सबके अलावा US और UAE में अनलिमिटेड डेटा और वॉयस का लाभ भी ले सकेंगे.

JioPostpaid Plus Plans Goes Live
  • 7/7

साथ ही आपको बता दें इन ऊपर बताए गए प्लान्स में ग्राहकों को विदेश यात्रा करते समय और पूरे भारत में वाईफाई कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा. साथ ही ग्राहकों को US और UAE में यात्रा के दौरान कोई इंटरनेशनल रोमिंग चार्ज भी नहीं लगेगा. साथ ही ये भारत का पहला प्लान है, जिसमें ग्राहकों को इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement