scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

20 रुपये में रेंट पर पावर बैंक लेकर कर सकते हैं फोन चार्ज, ये है तरीका

Spykke Power bank rent
  • 1/7

फोन की बैटरी कम है या डेड है तो आप पावर बैंक रेंट पर ले सकते हैं. Justdial के को-फाउंडर रह चुके Ramani Iyer ने Spykke की शुरुआत की है. टार्गेट ये है कि हर 200 मीटर पर पावर बैंक स्टेशन सेटअप किया जाए. 

अब आप पब्लिक प्लेस में पावर बैंक को रेंट पर लेकर अपने फोन को चार्ज कर पाएंगें. फोन चार्ज हो जाने पर पावर बैंक  को लौटा सकते है. Spykke कंपनी पावर बैंक रेंटल सुविधा भारत में शुरू की है. 

Spykke Power bank rent
  • 2/7

जिससे Spykke स्टेशन से पावर बैंक को रेंट पर लेकर फोन चार्ज किया जा सकता है. फोन चार्ज हो जाने पर नजदीकी Spykke स्टेशन पर पावर बैंक वापस किया जा सकता है. कंपनी ने दावा किया है कि Spykke चार्जिंग स्टेशन हर 200 मीटर पर बनाने की कोशिश की जा रही है.

Spykke Power bank rent
  • 3/7

Spykke कंपनी की शुरुआत Ramani Iyer ने की है. अय्यर Justdial के को-फाउंडर भी थे. वो अपनी नई कंपनी Spykke में अब तक 5 मिलियन डॉलर इन्वेस्ट कर चुके है. वो वेंचर कैपिटल फर्म के जरिए 10 मिलियन डॉलर और भी इन्वेस्ट करना चाहते है. इस इन्वेस्टमेंट से वो चार्जिंग स्टेशन और पावर बैंक बनाने के लिए लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाना चाहते है.  
 

Advertisement
Spykke Power bank rent
  • 4/7

कंपनी अभी तक कमर्शियल पावर बैंक रेंटल चार्जिंग स्टेशन को देश के 11 शहरों के 8,000 जगहों पर शुरू कर चुकी है. कंपनी ने साल 2024 तक 5 लाख लोकेशन पर 50 लाख पावर बैंक उपलब्ध करवाने का टारगेट किया है. 
 

Spykke Power bank rent
  • 5/7

ये सर्विस मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट, मॉल्स, रेलवे स्टेशन, टेक पार्क, होटल, हॉस्पिटल, यूनिवर्सिटी में उपलब्ध करवाई जाएगी. जहां कस्टमर घंटे के हिसाब से पे करके पावर बैंक को रेंट पर ले सकते  हैं. फिर काम हो जाने पर इसे पास के Spykke आउटलेट पर छोड़ सकते हैं. 

Spykke Power bank rent
  • 6/7

अभी ये सर्विस दिल्ली- NCR, जयपुर, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, बैंग्लोर, लखनऊ, पुणे के अलावा 6 और शहरों में उपलब्ध है. आने वाले समय में इसे अन्य शहरों में भी शुरू किया जाएगा. स्टैंडर्ड यूजेज चार्ज प्रति घंटे के लिए 20 रुपये है. 

Spykke Power bank rent
  • 7/7

अनलिमिटेड स्वैप का सब्सक्रिप्शन लेने पर 1,999 रुपये चुकाने पड़ सकते है. इसके साथ कंपनी ने Café Coffee Day, Toni & Guy, PVR जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी की है.  Spykke के स्टेशन और पावर बैंक पर कंपनी ब्रांड को ऐड करने का भी ऑप्शन देती है. 

अब मोबाइल कंपनियां जल्द चार्ज होने वाले और बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है. ऐसे में ये आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा पावर बैंक रेंटल सर्विस भारत में कितना सक्सेस हो पाता है.  

Advertisement
Advertisement