scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

कोरोना काल में घर पर जरूर रखें ये काम के हेल्थ गैजट्स, ज्यादा महंगे भी नहीं हैं

Corona
  • 1/8

कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लाखों लोग रोज कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. इस वजह से अब मौत का आंकड़ा का भी धीरे-धीरे काफी बढ़ता जा रहा है. कई हॉस्पिटल में ऑक्सीजन और बेड्स की कमी के कारण हालात ज्यादा खराब हो रहे हैं. 
 

Corona
  • 2/8

एक्सपर्ट का मानना है कि सभी लोगों को हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं है. घर पर रह कर भी वो कोरोना गाइडलाइन्स को फॉलो करके सुरक्षित रह सकते हैं. अब के हालात में लोगों को कुछ गैजट्स अपने घर पर रखने की जरूरत है. यहां आपको कुछ ऐसे ही गैजट्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको इस कोरोना टाइम में काफी हेल्प करेंगे. 
 

Thermal Scanner
  • 3/8

Infrared Thermometer


Infrared Thermometer का यूज करके आप बिना बॉडी के टच को किए टेम्परेचर ले सकते हैं. इसका यूज आप फैमली मेंबर या गेस्ट के लिए कर सकते हैं. इससे आपको बॉडी में टच होने का खतरा नहीं रहता है. इस वजह से अगर कोई कोरोना संक्रमित भी है तो आप उसके संपर्क में आने से बच सकते हैं. 
 

Advertisement
Pulse Monitor
  • 4/8

Pulse oximeter


आप Pulse oximeter को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. इससे आप अपने ऑक्सीजन लेवल को भी माप सकते हैं. कम पल्स रेट या ऑक्सीजन होने की स्थिति में आप इससे पता लगाकर डॉक्टर से कंसल्ट कर सकते हैं. 
 

ECG Smartwatch
  • 5/8

ECG monitor


ECG monitor के लेने के लिए आपके पास दो ऑप्शन्स हैं. यहां तो आप एक ECG monitor ले लें या कई स्मार्टवॉच के साथ इन-बिल्ट ECG monitor मिलता है. उसका भी आप उपयोग कर सकते हैं. 
 

BP
  • 6/8

Blood pressure kit


इस टाइम में ब्लड प्रेशर का भी ख्याल रखने की जरूरत है. कई लोगों को हाई तो कई में लॉ ब्लड प्रेशर की शिकायत भी रहती है. इसके बार-बार जांच के लिए आपको हॉस्पिटल ना जाना पड़े इसलिए ये आपके घर में होना आवश्यक है. 
 

Sanitizer
  • 7/8

Automatic Sanitizer Dispenser


आपके घर में आने वाले लोग आपके टच में कम से कम आएं इसके लिए आप मेन गेट पर इलेक्ट्रिक्ल Sanitizer लगवा सकते हैं. इससे ज्यादा सैनिटाइजर को हाथ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये बिना किसी टच के लोगों को सैनिटाइज कर देगा. इस वजह से गेस्ट घर में घुसने से पहले वो सैनिटाइज होकर आएंगे. 
 

Glucometer
  • 8/8

Glucometer


अगर घर में कोई डायबिटीज पेशेंट है तो Glucometer को घर में जरुर रखें. इससे आपको बिना किसी खास परेशानी के घर बैठे ही उनका ब्लड शुगर लेवल चेक कर सकते हैं. मार्केट में कई तरह के Glucometer उपलब्ध है. आप चाहे तो मोबाइल के साथ कनेक्ट होने वाले Glucometer को भी यूज कर सकते हैं. 
 

Advertisement
Advertisement