scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

स्टीव जॉब्स ने 10 साल पहले Facebook के बारे में क्या कहा था?

Steve Jobs
  • 1/6

Apple और Facebook एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं. ये बात किसी से छिपी नहीं है. अब एक रिपोर्ट में इस पर नया खुलासा हुआ है. CNBC की एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों कंपनियां एक-दूसरे को साल 2011 से ही नहीं पसंद करती थी.

Mark
  • 2/6

iPad के लॉन्च होने के एक साल बाद से ही कंपनी एक-दूसरे को नापंसद करने लगी थी. इसको लेकर कुछ डॉक्यूमेंट्स से खुलासा हुआ है. ये डॉक्यूमेंट्स Apple और Epic Games लीगल बैटल के बीच हुई बातचीत का हिस्सा है. डाक्यूमेंट्स में स्टीव जॉब्स और ऐपल के दो एग्जीक्यूटिव कुछ ईमेल्स दिखाए गए हैं. 

Facebook
  • 3/6

उस टाइम के Apple सॉफ्टवेयर हेड Scott Forstall ने एक ईमेल स्टीव जॉब्स और दूसरे एग्जीक्यूटिव को सेंड किया था. इसमें वो Facebook CEO Mark Zuckerberg को फेसबुक के iPad ऐप के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement
Facebook
  • 4/6

Forstall ने Zuckerberg को कहा Facebook एम्बेडेड ऐप्स जैसे Farmvill और दूसरे ऐप्स को Facebook iPad में नहीं रखना चाहिए. Zuckerberg इससे खुश नहीं थे. वो इन ऐप्स को पूरे फेसबुक एक्सपीरियंस का हिस्सा मानते थे. वो इन ऐप्स के बिना iPad app पर काम करने के लिए तैयार नहीं थे. 

Apple
  • 5/6

Forstall के मेल के रिप्लाई में Zuckerberg Apple को कुछ सजेशन और कोम्प्रोमाईज करने का भी सुझाव दे रहे थे. स्टीव जॉब्स ने इस पर कहा वो Fecebook के थर्ड प्रपोजल को एक्सेप्ट नहीं करेंगे. ऐसा लगता है जॉब्स ने फेसबुक को जानबूझ कर यहां पर Fecebook लिखा था. 

Apple
  • 6/6

तब से Apple और Facebook के बीच काफी दिक्कत रही है. अभी हाल ही में ऐपल के App Tracking Transparency फीचर पर विवाद रहा है. इसे Apple ने iOS 14.5 के साथ रिलीज किया है. इससे यूजर्स के पास कौन सा ऐप उन्हें कंट्रोल कर सकता है इसका ज्यादा ऑप्शन उपलब्ध होगा. Facebook इस फीचर से काफी नाराज है. वो ऐपल को छोटे बिजनेस का दुश्मन बता रहा है. 
 

Advertisement
Advertisement