scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

PUBG Mobile से कितना अलग होगा Battlegrounds Mobile India? यहां जानें

PUBG Mobile
  • 1/10

Krafton का नया गेम Battlegrounds Mobile India जल्द अब भारत में लॉन्च होने वाला है. Krafton ने इसको लेकर आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है. माना जा रहा है ये PUBG Mobile का भारतीय वर्जन है. PUBG Mobile पर बैन लगने के बाद से कंपनी लगातार भारत में वापसी की राह तलाश रही थी. अब ये गेम नए अवतार और नए नाम के साथ भारत में वापसी करने वाला है. 

PUBG Mobile
  • 2/10

इसके लिए कंपनी की ओर से battlegroundsmobileindia.com वेबसाइट बनाई गई है. Krafton ने कहा है ये गेम भारत में जल्द प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध होगा. इसे सिर्फ भारत में ही खेला जा सकता है. Krafton ने इसको लेकर कोई रिलीज डेट नहीं शेयर की है. 
 

PUBG Mobile
  • 3/10

माना जा रहा है Battlegrounds Mobile India को भारत में इसी महीने या अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. Krafton ने यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज के नाम को Battlegrounds Mobile India में चेंज कर दिया है. कंपनी ने इसके पोस्टर को भी शेयर किया है. 
 

Advertisement
PUBG Mobile
  • 4/10

Battlegrounds Mobile India के पोस्टर में पैराशूट से एक प्लेयर को उतरते हुए दिखाया जा रहा है. इस गेम का टीजर का PUBG Mobile के जैसा ही है. इसका म्यूजकि भी PUBG Mobile से मिलता है. Krafton ने पिछले साल घोषणा किया था ये भारत के लिए स्पेशली PUBG Mobile लॉन्च करेगा. 

PUBG Mobile
  • 5/10

माना जा रहा था ये गेम पिछले साल दिवाली के टाइम पर रिलीज हो सकता है लेकिन ऐसा हुआ नहीं. एक स्टेटमेंट में Krafton ने बताया Battlegrounds Mobile India मोबाइल पर वर्ल्ड क्लास AAA मल्टीप्लेयर गेमिंग एक्सपीरियंस देगा.

PUBG Mobile
  • 6/10

Battlegrounds Mobile India में कई एक्सक्लूसिव फीचर्स अपने देखने को मिल सकते हैं. इसमें आउटफिट और दूसरे फीचर्स शामिल होंगे. Krafton ने पिछले साल 100 मिलियन डॉलर भारतीय ऑनलाइन गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स में इन्वेस्ट करने की घोषणा की थी. इसी में से 164 करोड़ रुपये भारतीय कंपनी Nodwin Gaming में इन्वेस्ट किए गए. 

PUBG Mobile
  • 7/10

अभी हाल में ही कोरोना महामारी को देखते हुए Krafton ने पीएम केयर फंड में 1.5 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया था. डोनेशन देने के बाद इसने कहा था इस संकट की घड़ी में वो भारत के साथ खड़ा है. PUBG Mobile को भारत में पिछले साल दूसरे चीनी ऐप्स के साथ बैन कर दिया गया था. 

PUBG Mobile
  • 8/10

इसके बाद से कंपनी भारत में वापसी का रास्ता लगातार तलाश रही थी. इस वजह से PUBG Mobile से चीनी कंपनी को टेनसेंट को अलग कर दिया गया. कंपनी के अनुसार भारतीय यूजर्स के प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए उनके डेटा को सुरक्षित रखने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार किया गया. 
 

PUBG Mobile
  • 9/10

भारत सरकार और Krafton की बातचीत लगातार असफल होने के बाद कंपनी ने भारत के लिए PUBG Mobile India की घोषणा की थी. अभी हाल में ही PUBG Mobile के बड़े प्लेयर और स्ट्रीमर Aaditya ‘Dynamo’ Sawant ने PUBG Mobile India के रिलीज को टीज किया था. उन्होंने अपने लेटेस्ट यूट्यूब लाइव स्ट्रीम में बताया कि गेम का ट्रेलर डबल डिजिट वाले डेट को आएगा. जबकि गेम भारत में सिंगल डिजिट वाले डेट को लॉन्च होगा. 

Advertisement
PUBG Mobile
  • 10/10

इसके भारत में लॉन्च को लेकर ये भी खबर आई थी ये कुछ बदलाव के साथ लॉन्च हो सकता है. इसमें प्लेयर के आउटफिट को कभी नहीं हटा पाना, हिट इफेक्ट ग्रीन कलर का और प्ले टाइम पर रिस्ट्रिक्शन शामिल हैं. अब ये नए नाम और कुछ बदलाव के साथ भारत में लॉन्च को लेकर तैयार है. अब देखना होगा लॉन्च डेट को लेकर क्या खबर सामने आती है.   
 

Advertisement
Advertisement