scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

सावधान: Amazon की 30वीं सालगिरह पर मिलने वाला गिफ्ट बना सकता है कंगाल!

Amazon
  • 1/6

क्या आपको भी WhatsApp पर Amazon की 30वीं एनीवर्सरी का मैसेज मिला है? अगर मिला है तो ये खबर आपके लिए है. WhatsApp पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैसेज में Amazon की 30वीं एनीवर्सरी पर सभी को फ्री गिफ्ट देने की बात कही जा रही है.

Amazon Fraud Website 1
  • 2/6

इस मैसेज के साथ एक लिंक भी है. इस लिंक खोलते ही आपके सामने ऐमेजॉन जैसी दिखनी वाली वेबसाइट खुल जाती है. देखने में ये ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट जैसी ही लगती है. 

Amazon Fraud Website 2
  • 3/6

इसमें फ्री गिफ्ट के तौर पर Huawei Mate 40 Pro 5G फोन देने की बात कही जा रही है. इसके साथ ही पेज पर एक काउंटडाउन टाइमर भी शुरू हो जाता है. टाइमर खत्म होने से पहले आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स शेयर करने को कहा जाता है.

Advertisement
Amazon Fraud Website 3
  • 4/6

पर्सनल जानकारी शेयर करने के बाद आपको कई सारे गिफ्ट बॉक्स दिखेंगे. इस पर टैप करने पर Huawei Mate 40 Pro 5G फोन देने का दावा किया जा रहा है. लेकिन उससे पहले एक शर्त है. शर्त के अनुसार आपको ये मैसेज 20 दोस्तों या 5 वॉट्सऐप ग्रुप में सेंड करना है. आपको बता दें कि ये पूरा स्कैम है.

Amazon Center
  • 5/6

आपके सामने जो ऐमेजॉन की तरह दिखने वाली वेबसाइट खुली है. उसके यूआरएल को देखेंगे तो पाएंगे वो ऐमेजॉन की है ही नहीं. इस तरीके से स्कैमर तक आपकी पर्सनल डिटेल्स पहुंच जाती हैं. ज्यादा लोगों की डिटेल्स उन तक पहुंचे इसके लिए इस लिंक को 20 दोस्तों या 5 ग्रुप में सेंड करने को कहा जाता है. 

Scammer
  • 6/6

हम रीडर्स से अपील करते हैं इस तरह की वेबसाइट की सत्यता सबसे पहले कस्टमर केयर को कॉल करके जांच लें. किसी अनजान मिले लिंक पर अपनी पर्सनल डिटेल्स देने से बचें. इन पर्सनल डिटेल्स की मदद से स्कैमर आपके साथ फाइनेंशियल फ्रॉड कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement