scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

25 लाख BGMI अकाउंट्स हमेशा के लिए बैन, गेम खेलने में न करें ये गलती वर्ना हो सकते हैं ब्लॉक

BGMI
  • 1/6

PUBG Mobile का भारतीय वर्जन Battlegrounds Mobile India काफी पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है. इसमें कई प्लेयर्स चीटिंग करके गेम जीतने की कोशिश करते हैं. इन सब पर कंपनी अब एक्शन लेने लगी है. Krafton ने कहा है कि इसने लगभग 40 दिन में 25 लाख अकाउंट को हमेशा के लिए बैन किया है. 

BGMI
  • 2/6

इन अकाउंट्स को चीटिंग करने की वजह से बैन किया गया. South Korean डेवलपर ने कहा है कि इसने गेम से ज्यादातर चीटर्स को हटा दिया है. इससे पहले अक्टूबर में Krafton ने एक हफ्ते में लगभग 88,000 अकाउंट्स को बैन किया था. 

BGMI
  • 3/6

Krafton ने पहले भी चीटिंग करने वाले अकाउंट्स को बैन किया है. सितंबर में कंपनी ने 1,40,000 अकाउंट्स को बैन किया था. 

Advertisement
BGMI
  • 4/6

कंपनी ने एक स्टेटमेंट में बताया कि इसने 25,19,262 अकाउंट्स को हमेशा के लिए बैन कर दिया है. कंपनी ने बताया कि 1 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच 7,06,319 अकाउंट्स को टेम्पोररली अकाउंट बैन किया गया. कंपनी ने बताया कि Battlegrounds Mobile India में चीटर्स को हटाने के लिए वो लगातार कदम उठा रही है. 

BGMI
  • 5/6

डेवलपर ने फेसबुक पोस्ट में बताया कि Krafton ने गेम में अधिकतर चीटर्स को हटा दिया है. इससे प्लेयर्स के लिए BGMI खेलने का एक्सपीरिएंस काफी मजेदार होगा. BGMI को फेयर और मजेदार रखने के लिए कंपनी लगातार जरूरी कदम उठाती रहेगी. 

BGMI
  • 6/6

कंपनी ने पोस्ट में ये भी कहा है कि कंपनी पहले ऑफेंडर का अकाउंट कुछ टाइम के लिए बैन करती थी लेकिन अब ये परमानेंट अकाउंट बैन मॉडल पर शिफ्ट हो गई है. अब चीटर्स को दूसरा चांस नहीं दिया जाएगा. आपको बता दें कि प्लेयर्स पहले गेम में चीटिंग के लिए काफी शिकायत कर रहे थे. इसके बाद कंपनी इस पर एक्शन लेने लगी.

Advertisement
Advertisement