scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

3 लाख से ज्यादा BGMI प्लेयर्स के अकाउंट बैन, ना करें ये गलतियां वर्ना आप भी हो सकते हैं बैन

BGMI
  • 1/6

Krafton Inc ने अनाउंस किया है 3 लाख से ज्यादा Battlegrounds Mobile India (BGMI) प्लेयर्स के अकाउंट को बैन कर दिया गया है. इन प्लेयर्स को गेम में चीटिंग करने के लिए बैन किया गया है. ये प्लेयर्स 30 जुलाई से 5 अगस्त के बीच चीटिंग करते पकड़े गए थे. 
 

BGMI
  • 2/6

Krafton ने दावा किया है ट्रिक या हैक का यूज करने वाले प्लेयर्स को लेकर वो काफी सख्त है. इस गेम में गलत तरीके से फायदा लेने वाले को कंपनी बैन करती रहेगी.

BGMI
  • 3/6

अगर आप भी चाहते हैं कि गेम पर आपका अकाउंट बैन ना हो तो ऐसे में जरूरी है कि आपको गेम के नियम कायदे मानने होंगे. इसके लिए कंपनी के पास अपना बैन-पैन एंटी चीट मैकेनिज्म है. इससे कंपनी चीटर्स को कैच करके उसे बैन करती है. 

Advertisement
BGMI
  • 4/6

Krafton ने एक स्टेटमेंट में बताया है कि गेमिंग एनवायरमेंट को बनाने रखने के लिए वो लगातार कड़े एक्शन लेते रहेंगे. हाल ही में इसके लिए कंपनी ने 3,36,000 प्लेयर्स को चीटिंग करने की वजह से बैन किया था. माना जा रहा है कंपनी ऐसे कदम लगातार उठाती रहेगी. 

BGMI
  • 5/6

इस वजह Battlegrounds Mobile India में अगर आप चीटिंग से बचना चाहते हैं तो जरूरी है गेम को फेयर तरीके से खेलें. गेम में चीटिंग के लिए उपलब्ध टूल्स और स्क्रिप्ट यूज ना करें. कंपनी ने साफ किया है Battlegrounds Mobile India का ऐपल वर्जन भी जल्द आने वाला है. 

BGMI
  • 6/6

Battlegrounds Mobile India फिलहाल अभी सिर्फ एंड्रॉयड फोन के लिए ही उपलब्ध है. गेम को अब तक 49 मिलियन से अधिक यूजर्स डाउनलोड कर चुक हैं. गेम ने इस अवसर पर इंडिपेंडेंस डे महोत्सव की भी घोषणा की है. इसमें यूजर्स को रिवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement