scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Battlegrounds Mobile प्लेयर्स हो जाएं तैयार! 1 करोड़ रुपये प्राइज पूल के साथ टूर्नामेंट का ऐलान

BGMI
  • 1/8

भारत में Krafton ने Battlegrounds Mobile India सीरीज 2021 की घोषणा कर दी है. ये Battlegrounds Mobile India का पहला Esports टूर्नामेंट होगा. Battlegrounds Mobile India को भारत में इसी महीने 2 जुलाई को लॉन्च किया गया था. अब ये  Esports टूर्नामेंट करने जा रहा है.

BGMI
  • 2/8

ये Battlegrounds Mobile India सीरीज 2021 में सिर्फ भारत के रहने वाले प्लेयर्स ही भाग ले सकेंगे. इस सीरीज के लिए Krafton ने 1 करोड़ रुपये प्राइज पूल की घोषणा की है. यानी जीतने वाली टीमों में 1 करोड़ रुपये का बंटवारा किया जाएगा. 

BGMI
  • 3/8

ये सीरीज 3 महीने तक चलेगी. इसमें पहले स्थान पर आने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. जबकि दूसरे स्थान पर आने वाले के लिए 25 लाख रुपये की घोषणा की गई है. तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. 

Advertisement
BGMI
  • 4/8

इस टूर्नामेंट में 16वें स्थान तक के लिए इनाम की घोषणा की गई है. यहां आप इसके बारे में डिटेल्स देख सकते हैं. चौथे स्थान पर रहने वाले को 3 लाख, पांचवें को 2 लाख, छठे को 1.5 लाख, सातवें को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके बाद हर रैंक नीचे होने पर 10,000 रुपये कम होते जाएंगे. जैसे आठवे स्थान के लिए 90 हजार, नौवें के लिए 80 हजार, दसवें स्थान पर रहने पर 70,000 रुपये दिए जाएंगे. ये 16वें स्थान तक चलेगा. यानी 16वें स्थान पर रहने वाले को 10,000 रुपये मिलेंगे. 

BGMI
  • 5/8

कंपनी ने कहा है कि इस टूर्नामेंट के जरिए प्लेयर्स को ग्रैंड स्टेज पर अपनी स्किल्स दिखाने का मौका मिलेगा. इस घोषणा के साथ Krafton ने कहा है वो इसके जरिए वो प्लेयर्स को काफी रोमांचक टाइम देगा क्योंकि ये नए कंटेंट सीरीज की शुरूआत है.  

BGMI
  • 6/8

इसके लिए रजिस्ट्रेशन 19 जुलाई से शुरू होगी. इसमें तीन महीने में पांच चरण होंगे. इन-गेम क्वालिफायर 2 अगस्त से शुरू होगा और 8 अगस्त को खत्म होगा. इसमें रजिस्टर करने और इन-गमे क्वालिफायर में खेलने के लिए प्लेयर भारत का रहने वाला होना चाहिए और उसका अकाउंट प्लेटिनम या उससे ऊपर होना चाहिए.  

BGMI
  • 7/8

Battlegrounds Mobile India सीरीज 2021 के लिए रजिस्टर कर चुके प्लेयर्स को 15 मैच रजिस्टर्ड टीम के साथ दिए गए समय में खेलने होंगे. 15 मैच के टॉप 10 मैच के आधार पर स्कोरिंग की जाएगी. टाई होने की स्थिति में दूसरे पैरामीटर को देखा जाएगा. टॉप की 1024 टीमें अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करेगी. 

BGMI
  • 8/8

ऐसे में अगर आप गेमर है और आप इस टूर्नामेंट में भाग लेना चाहते हैं तो आप 19 जुलाई को इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके बाद आप मैच में बढ़िया परफॉर्म करके आगे बढ़ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement