PUBG Mobile को भारत में पिछले साल बैन कर दिया गया था. PUBG Mobile के साथ कई चीनी ऐप्स को भी देश में ब्लॉक कर दिया गया था. अब अच्छी बात है कंपनी वापस एक गेम भारत में ला रही है. पहले कंपनी ने कहा था PUBG Mobile India के नाम से ये वापसी करेगी. अब ऑफिशियली कन्फर्म हो चुका है Krafton भारत में Battlegrounds Mobile India ला रहा है. कंपनी ने इस गेम को PUBG Mobile के साथ जोड़ने को नहीं कहा है.
Krafton ने इसको लेकर एक पोस्टर और टीजर भी जारी कर दिया है. उम्मीद की जा रही है ये गेम भारत में अगले महीने लॉन्च हो सकता है. अब जब सब सेट है तो गेम के डेवलपर्स ने YouTubers ने स्पेशल रिक्वेस्ट की है.
एक नई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने कंटेंट क्रिएटर्स से रिक्वेस्ट की है नए गेम टाइटल Battlegrounds Mobile India को PUBG Mobile के नाम से नहीं बुलाएं. इसके पीछे कारण साफ है कंपनी नहीं चाहती है ये भारत सरकार से फिर ब्लॉक हो जाएं.
IGN India की एक रिपोर्ट के अनुसार Krafton की ओर से कंटेंट क्रिएटर्स को WhatsApp मैसेज सेंड किया गया है. इस मैसेज में Battlegrounds Mobile India को PUBG Mobile कहना बंद करने को कहा गया है. इससे फिर से ब्लॉक होने का डर है.
Krafton की ओर से कंटेंट क्रिएटर्स को सेंज किए गए WhatsApp मैसेज में लिखा है हम नहीं चाहते हैं आप PUBGM को अपने कंटेंट में यूज करें. ये पहले ही बैन हो चुका है अब दोबारा बैन नहीं होना चाहते हैं. आप अपने कंटेंट में Battlegrounds Mobile India, Korean game, Indian version लिख सकते हैं.