scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

PUBG: New State का ट्रेलर जल्द होने वाला है जारी, जानें गेम कब हो सकता है लॉन्च

PUBG: New State
  • 1/6

PUBG: New State के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन भारत में भी हो रहा है. एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स PUBG: New State के लिए प्री-रजिस्टर्ड कर सकते हैं. कंपनी ने अब अनाउंस किया है कि जल्द इस गेम का ट्रेलर लॉन्च डेट के साथ जारी किया जाएगा. 

PUBG: New State
  • 2/6

PUBG: New State को मिड नवंबर में रिलीज किया जा सकता है. इस गेम को भारत में लॉन्च करने की संभावना काफी कम थी क्योंकि भारत सरकार ने चीनी ऐप पर बैन लगाते हुए पबजी मोबाइल को बैन कर दिया था. 

PUBG: New State
  • 3/6

अब इसके प्री-रजिस्ट्रेशन के जारी होने के बाद ये साफ हो गया है कि भारतीय फैन्स भी PUBG New State को Battlegrounds Mobile India के साथ आने वाले दिनों में खेल पाएंगे. PUBG New State को इस साल फरवरी में अनाउंस किया गया था. 

Advertisement
PUBG: New State
  • 4/6

ये एक पबजी मोबाइल जैसा ही बैटल रॉयल गेम है जिसे साल 2051 में सेट किया गया है. इस गेम में मॉडर्न वेपन्स, व्हीकल्स और गैजेट्स दिए गए हैं. इसके अलावा कंपनी ने इसमें ग्लोबल इल्यूमिनेशन टेक्नोलॉजी को भी ऐड किया है ताकि गेम रियल की तरह लगे. 

PUBG: New State
  • 5/6

ये आने वाला गेम ओरिजिनल PUBG गेम का एक्सपेंशन है. इसमें एकदम नया बैटलग्राउंड दिया गया है. इसमें कस्टमाइजेबल गन्स, नई गाड़ी और फ्लाइंग गैजेट्स दिए जाएंगे. इसमें नेक्सट जेनरेशन एक्शन-बेस्ड इंटरएक्टिव गेम प्ले दिया जाएगा. 

PUBG: New State
  • 6/6

इसको प्री-रजिस्टर करने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल यूजर्स को ऐप स्टोर पर जाना होगा. स्टोर में आपको PUBG: New State सर्च करना होगा. इसके बाद गेम पेज ओपन करके प्री-रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करके आप इसे प्री-रजिस्टर्ड कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement