scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Lava Probuds 21 TWS ईयरबड्स की कीमत काफी कम, फ्री में मिलेगा Gaana Plus सब्सक्रिप्शन

Lava Probuds 21
  • 1/6

Lava ने अपने नए TWS ईयरबड्स Probuds 21 को भारत में लॉन्च कर दिया है. Lava के इस लेटेस्ट ट्रू वायरेलस स्टीरियो (TWS) के साथ यूजर्स को Gaana Plus का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. इस डिवाइस में 12mm डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. 

Lava Probuds 21
  • 2/6

कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 9 घंटे तक चलती है. इसके चार्जिंग केस को लेकर कंपनी ने कहा है कि इस ईयरबड्स को केस से पांच बार तक चार्ज किया जा सकता है. 

Lava Probuds 21
  • 3/6

Lava Probuds 21 की कीमत और उपलब्धता

Lava Probuds 21 TWS ईयरफोन्स की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है. लेकिन, लिमिटेड पीरियड के लिए आप इस डिवाइस को केवल 1,299 रुपये में खरीद सकते हैं. यानी कंपनी इस पर 200 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. 

Advertisement
Lava Probuds 21
  • 4/6

इसे Lava के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकता है. इसे ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसके साथ कंपनी एक साल का वारंटी देती है. ईयरबड्स के साथ कंपनी कस्टमर्स को तीन महीने के लिए Gaana Plus का फ्री सब्सक्रिप्शन देती है. 

Lava Probuds 21
  • 5/6

Lava Probuds 21 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Lava Probuds 21 TWS ईयरफोन्स में 12mm डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. इसमें गूगल असिस्टेंट और सिरी वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है. इसे फोन से Bluetooth v5.1 के जरिए कनेक्टि किया जा सकता है. इसमें Wake & Pair टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है. 

Lava Probuds 21
  • 6/6

कंपनी का दावा है कि ये डिवाइस सिंगल चार्ज पर 9 घंटे तक साथ निभाती है. हर ईयरबड में 60mAh की बैटरी दी गई है. इसके चार्जिंग केस में 500mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने ये भी कहा है कि 20-मिनट के चार्ज पर ये 200 मिनट तक का प्लेबैक टाइम देता है. 

Advertisement
Advertisement