scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Lenovo Tab P11 Pro स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च, इनसे रहेगा मुकाबला

Lenovo Tab P11 Pro
  • 1/8

Lenovo Tab P11 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसका मुकाबला देश में Samsung Galaxy Tab S7 और Apple iPad Air (2020) से रहेगा. इस फ्लैगशिप टैबलेट की ग्लोबल लॉन्चिंग पिछले साल सितंबर में Tab M10 HD Gen 2 के साथ हुई थी.

Lenovo Tab P11 Pro
  • 2/8

Tab P11 Pro में  HDR सपोर्ट के साथ OLED डिस्प्ले दिया गया है. इस टैब में ऑप्टिकल कीबोर्ड कवर भी दिया गया है, जो इसे 2-इन-1 डिवाइस बनाता है. इस टैब में इंस्टैंट अनलॉकिंग के लिए इन-बिल्ट टाइम-ऑफ-फ्लाइट (ToF) सेंसर भी दिया गया है और इसे यूनिबॉडी मेटल डिजाइन में पेश किया गया है.

Lenovo Tab P11 Pro
  • 3/8

Lenovo Tab P11 Pro की कीमत भारत में 44,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस टैब को स्लेट ग्रे कलर वेरिएंट में खरीद पाएंगे. इसकी बिक्री 14 फरवरी से शुरू होगी. ग्राहक इसे ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और लेनोवो की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे.

Advertisement
Lenovo Tab P11 Pro
  • 4/8

जल्द ही इसे ऑफलाइन रिटेल चैनल्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. शुरुआत के 30 दिन के लिए बतौर इंट्रोडक्टरी लॉन्च ऑफर ये नया टैब 10,000 रुपये की वैल्यू वाले कीबोर्ड कवर के साथ 49,999 रुपये में उपलब्ध होगा.

 

Lenovo Tab P11 Pro
  • 5/8

Lenovo Tab P11 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

लेनोवो का ये नया टैब एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 500 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 11.5-इंच WQXGA (2,560x1,600 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले में डॉल्बी विजन और HDR सपोर्ट भी मौजूद है. इस टैब में 6GB LPDDR4x रैम, 128GB UFS 2.1 स्टोरेज और Adreno 618 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है.

Lenovo Tab P11 Pro
  • 6/8

इस टैब के फ्रंट में 8MP प्राइमरी सेंसर और 8MP IR कैमरा सेंसर दिया गया है. साथ ही इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप भी मौजूदा है. इस सेटअप में 13MP प्राइमरी कैमरा और 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. इसमें एक सिम कार्ड स्लॉट के जरिए 4G LTE का सपोर्ट मिलेगा. साथ ही इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0 और एक USB टाइप-C का भी सपोर्ट मौजूद है.

Lenovo Tab P11 Pro
  • 7/8

इस टैब में ऑप्टिकल लेनोवो Precision Pen 2 stylus का भी सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 60mAh की है. हालांकि, लेनोवो ने इसकी कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में फिलहाल जानकारी नहीं दी है. साथ ही इसमें कीबोर्ड कवर का भी सपोर्ट मौजूद है.

Lenovo Tab P11 Pro
  • 8/8

Lenovo Tab P11 Pro में तीन मोड्स दिए गए हैं. इसमें टाइपिंग के लिए कीबोर्ड मोड, मल्टीमीडिया देखने के लिए स्टैंड मोड और वेब ब्राउजिंग के लिए हैंडहेल्ड मोड दिया गया है. साथ ही इस टैब में रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें क्वॉड JBL स्पीकर्स भी मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement