scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

2K डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ Lenovo का नया टैबलेट भारत में लॉन्च, कीमत 30 हजार से कम

Lenovo Yoga Tab 11
  • 1/6

Lenovo Yoga Tab 11 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें 7,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. इसके बैक में यूनिक मेटल स्टैंड भी दिया गया है. इस नए टैबलेट में MediaTek Helio G90T प्रोसेसर और 2K रेजोल्यूशन के साथ 11-इंच डिस्प्ले दिया गया है.

Lenovo Yoga Tab 11
  • 2/6

Lenovo Yoga Tab 11 की कीमत सिंगल 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए 40,000 रुपये रखी गई है. इसे स्टॉर्म ग्रे कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इस टैबलेट को Amazon इंडिया और लेनोवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है. हालांकि, इसे दोनों ही जगहों पर 29,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. संभव है कि ये कीमत सीमित समय के लिए हो.

 

Lenovo Yoga Tab 11
  • 3/6

Lenovo Yoga Tab 11 के स्पेसिफिकेशन्स

ये टैबलेट एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें Dolby Vision और 400 nits ब्राइटनेस के साथ 11-इंच 2K (2,000x1,200 पिक्सल) IPS TDDI टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है.

Advertisement
Lenovo Yoga Tab 11
  • 4/6

इस टैब में 4GB रैम और ARM Mali-G76 MC4 GPU के साथ MediaTek Helio G90T प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Lenovo Yoga Tab 11
  • 5/6

Lenovo Yoga Tab 11 के रियर और फ्रंट दोनों ही जगहों पर 8MP का कैमरा दिया गया है. इस टैब की बैटरी 7,500mAh की है और यहां 20W चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां  USB Type-C पोर्ट, ब्लूटूथ v5, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac और USB OTG का सपोर्ट मौजूद है.

Lenovo Yoga Tab 11
  • 6/6

Lenovo Yoga Tab 11 में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ JBL ट्यून्ड क्वॉड-स्पीकर सिस्टम दिया गया है. साथ ही इसमें ऑप्शनल एक्सेसरी के तौर पर Lenovo Precision Pen 2 का भी सपोर्ट मौजूद है. बच्चों के लिए यहां Google Kids स्पेस भी है.

Advertisement
Advertisement