scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Soundcore ने लॉन्च किए Liberty Air 2 Pro ईयरबड्स, मिलेंगे ANC के तीन मोड्स

Soundcore Liberty Air 2 Pro
  • 1/6

Anker ने अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च किया है. इस ईयरबड्स का नाम कंपनी ने Liberty Air 2 Pro रखा है. कंपनी ने कहा है कि Liberty Air 2 Pro प्रीमियम होने का साथ-साथ एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ अफोर्डेबल कीमत पर आने वाला ईरबड्स है. इससे पहले इस ईयरबड्स को इस साल जनवरी में ग्लोबली लॉन्च किया गया था. 

Soundcore Liberty Air 2 Pro
  • 2/6

Soundcore Liberty Air 2 Pro की कीमत और उपलब्धता


Liberty Air 2 Pro को चार कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसमें ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और पिंक कलर शामिल है. इसमें 8 एक्सट्रा ईयर-टिप्स भी दिए गए हैं. ये अलग-अलग कान के साइज के हिसाब से फिट होंगे. Liberty Air 2 Pro की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. इसे फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा. कंपनी जल्द ही इसे ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध करवा सकती है. 
 

Soundcore Liberty Air 2 Pro
  • 3/6

Soundcore Liberty Air 2 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

Soundcore Liberty Air 2 Pro में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है. ये वायरलेस चार्जिंग, प्रीमियम डिजाइन और साउंड को कस्टमाइज करने के कई ऑप्शन्स दिए गए हैं. इसे आप अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं. 
 

Advertisement
Soundcore Liberty Air 2 Pro
  • 4/6

डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन फर्स्ट-जेन AirPods से काफी मिलता है. ये स्टेम-लाइफ डिजाइन के साथ आता है. इसके डुअल टोन डिजाइन की वजह से ये AirPods के जैसे दिखने वाले ईयरबड्स से अलग दिखता है. 

Soundcore Liberty Air 2 Pro
  • 5/6

इसमें तीन अलग-अलग ANC मोड दिए गए हैं. इसमें ट्रांसपोर्ट, इनडोर और आउटडोर मोड शामिल हैं. Liberty Air 2 Pro 6 अलग माइक्रोफोन के साथ आता है. कंपनी का कहना है कि इस वजह से कई तरह के एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर हमें मिलते हैं. 

Soundcore Liberty Air 2 Pro
  • 6/6

Soundcore Liberty Air 2 Pro में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.0 का सपोर्ट दिया गया है. ये SBC और AAC Bluetooth कोडेक्स को सपोर्ट करता है. पसीने से बचाने के लिए इसमें IPX4 रेटिंग दिया गया है. चार्जिंग केस में 500mAh की बैटरी दी गई है. जबकि ईयरबड 55mAh बैटरी के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि ये बैटरी 6 घंटे तक का साथ ANC मोड के साथ निभाती है. 

Advertisement
Advertisement