scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

दुनियाभर में YouTube पर सबसे ज्यादा देखे गए हैं ये 5 वीडियोज, क्या आपने देखा?

Most popular YouTube videos
  • 1/6

वीडियोज देखने के लिए आमतौर पर लोगों की सबसे पहली पसंद YouTube रहती है. गाने सुनने हों, फिल्में देखने हों, न्यूज जानना हो या फिर कोई टिप्स. लगभग हर तरह के वीडियोज देखने के लिए लोग यूट्यूब का ही रूख करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे गए वीडियोज कौन से हैं. अगर नहीं जानते तो चलिए हम आपको यहां टॉप 5 वीडियोज के बारे में बताते हैं.

Most popular YouTube videos
  • 2/6

ये टॉप 5 की लिस्ट हमने आंकड़े बताने वाली जर्मन कंपनी Statista से ली है. कंपनी की वेबसाइट पर फरवरी 2021 तक दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे गए YouTube वीडियोज की लिस्ट मौजूद है. खास बात ये है कि टॉप 5 की लिस्ट में दो चिल्ड्रन सॉन्ग भी हैं.

Most popular YouTube videos
  • 3/6

YouTube पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे गए वीडियोज में सबसे पहले नंबर पर Baby Shark Dance है.  ये एक चिल्ड्रन सॉन्ग है. इसे यूट्यूब पर साल 2016 में पब्लिश किया गया था. इस साल फरवरी तक इसे 7.91 बिलियन बार देखा जा चुका है.

Advertisement
Most popular YouTube videos
  • 4/6

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Luis Fonsi रैगेटन लैटिन पॉप सॉन्ग Despacito है. इस सॉन्ग को प्लेटफॉर्म पर जनवरी 2017 में पब्लिश किया गया था.  Statista के मुताबिक, फरवरी 2021 तक इस सॉन्ग के 7.2 बिलियन व्यूज हो चुके थे.

Most popular YouTube videos
  • 5/6

लिस्ट में तीसरा नाम इंग्लिश सिंगर और सॉन्गराइटर Ed Sheeran के Shape of You का है. इस सॉन्ग को भी यूट्यूब पर साल 2017 में ही पब्लिश किया गया था. वेबसाइट के मुताबिक, फरवरी 2021 तक इसके 5.18 बिलियन हो चुके थे.

Most popular YouTube videos
  • 6/6

वहीं, चौथे नंबर पर लिस्ट में Wiz Khalifa के See You Again सॉन्ग का नाम है. इसे साल 2015 में पब्लिश किया गया था. इसके इस साल फरवरी तक 4.9 बिलियन व्यूज हो चुके थे. इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर Johny Johny Yes Papa हैं. ये एक चिल्ड्रन सॉन्ग है. इसे साल 20216 में पब्लिश किया गया था और फरवरी 2021 तक इसे 4.77 बिलियन बार देखा जा चुका था.  

Advertisement
Advertisement