Google Phone ऐप पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़ा है. Google Phone ऐप पहले सिर्फ Pixel और Android One डिवाइस के लिए उपलब्ध था. अब इस ऐप को कई Xiaomi और OnePlus जैसी कंपनियां भी अपने स्मार्टफोन में देने लगी है. अब इस ऐप में एक और यूजफुल फीचर को ऐड किया जा रहा है.
इस फीचर पर कंपनी कई दिनों से काम कर रही थी. अब ये फीचर Google Phone ऐप में जारी कर दिया गया है. इससे यूजर्स को इनकमिंग कॉल की Caller ID पता चल जाती है. वैसे यूजर्स जिन्होंने Google Phone फोन डिफॉल्ट डायलर ऐप बना रखा है उन्हें ये फीचर मिल रहा है.
इस ऐप से वो किसी कॉल को रिसीव करने से पहले जान पाते हैं उन्हें किस ने कॉल किया है. इसके बाद वो कॉल का उत्तर दे सकते हैं. इस फीचर को XDA ने स्पॉट किया है. कॉलर आईडी फीचर को Google Phone के लेटेस्ट वर्जन पर देखा गया है.
इस फीचर को लेकर इससे पहले XDA ने पिछले साल सितंबर में बताया था. ये फीचर पर काफी दिनों से काम चल रहा था. कुछ यूजर्स को इस फीचर का एक्सेस पहले ही मिल चुका था. अब ये फीचर दूसरे यूजर्स के लिए भी जारी हो रहा है.
इस फीचर उस टाइम काफी उपयोगी साबित होता है जब आप पीसी पर काम कर रहे हो और आपका फोन आपसे कुछ दूर हो. इससे पता चल जाता है किसका कॉल आ रहा है उस हिसाब से आप रिस्पांस दे सकते हैं.