scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Apple Watch के इस फीचर की वजह से बची 78 साल के बुजुर्ग की जान, जानिए कैसे

Mike Yager
  • 1/7

Apple Watch का कई लोग यूज करते हैं. Apple Watch काफी पॉपुलर भी है. लेकिन क्या आपको पता है Apple Watch की वजह से एक व्यक्ति की जान बच गई. Apple Watch ने 78 साल के बुजुर्ग की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई. 

(फोटो- ऐपल इनसाइडर)

Apple Watch
  • 2/7

Apple Insider की एक रिपोर्ट के अनुसार मामला North Carolina का है. जान बचाने का पूरा श्रेय 78 साल के Mike Yager ने Apple Watch को दिया है. इससे पहले भी कई बार Apple Watch की वजह से जान बचने की खबर आ चुकी है. इस बार मामला थोड़ा चौंकाने वाला है. 

Apple Watch
  • 3/7

दरअसल Mike Yager को गिरते हुए देख Apple Watch ने इमरजेंसी सर्विस को ऑटोमैटिकली मैसेज कर दिया और इमरजेंसी सर्विस ने उनकी जान बचा ली. इससे पहले उन्हें इस बारे में पता भी नहीं था कि Apple Watch इमरजेंसी स्थिति में अपने आप मैसेज कर देता है. 

Advertisement
Apple Watch
  • 4/7

Fox News को Mike Yager ने बताया उन्होंने सबसे पहले ऑफिसर से पूछा आपको कैसे इस बारे में जानकारी मिली और आप यहां पहुंच गए. इस पर ऑफिसर का जवाब था आपके स्मार्टवॉच ने हमें मैसेज किया था. इस बात से Mike Yager काफी चकित हो गए. 

Apple Watch
  • 5/7

Yager अपने ड्राइववे में गिर गए थे. इसमें उनकी नाक टूट गई थी. जब उन्होंने ऐपल वॉच को रिस्पांड नहीं किया ता ऐपल वॉच ने ऑटोमैटिकली 911 पर कॉल कर दिया. इस पर उन्होंने कहा है ऐपल वॉच महंगी जरूर है लेकिन अगर आपकी उम्र 65 साल से ज्यादा है तो आपको ये जरूर रखनी चाहिए. 

Apple Watch
  • 6/7

इस पर उनकी पत्नी Lori Yager ने Fox News को बताया कि Summerfield Fire Department के ऑफिसर ने जब उन्हें उनका लॉग दिखाया तो वो चकित रह गई थी. लॉग में जो अलर्ट था वो उनके पति के ऐपल वॉच से आया था. 

Apple Watch
  • 7/7

ये जानकर वो स्पीचलेस हो गई. उनकी पत्नी ने कहा उन्हें नहीं पता उन्हें क्या कहना चाहिए. वो उस वक्त घर पर नहीं थी. वो कई घंटे के बाद जब घर आई तो उन्हें इस घटना के बारे में पता चला. ऑटोमैटिकली फॉल डिटेक्शन Apple Watch Series 4 या उसके बाद के मॉडल में 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध है. 

Advertisement
Advertisement