ऑनलाइन शॉपिंग में गलत प्रोडक्ट मिलने की काफी न्यूज आती रहती है. कई बार यूजर को महंगे प्रोडक्ट के बदले साबुन या कोई सस्ती चीज मिल जाती है. एक बार फिर से ऐसी ही घटना सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार इस बार यूजर को सवा लाख रुपये के फोन के बदले चॉकलेट्स मिले.
नई रिपोर्ट्स के अनुसार Cadbury के White Oreo चॉकलेट्स की कीमत एक व्यक्ति को लगभग 1 लाख रुपये पड़ी. ये घटना यूके की बताई गई है, जहां पर Daniel Carroll नाम के व्यक्ति ने iPhone 13 Pro Max को GBP 1,045 (लगभग 1 लाख रुपये) में ऑनलाइन ऑर्डर किया.
Daniel Carroll ने दावा किया वो फोन डिलीवरी में दो हफ्ते लेट होने पर उन्होंने खुद DHL Warehouse पहुंच कर पैकेट को कलेक्ट किया. यहां पर उन्हें पार्सल दे दिया गया. जब उन्होंने पैकेट खोला तो उसमें iPhone 13 Pro Max नहीं था.
जिस iPhone 13 Pro Max के लिए वो हफ्तों से इंतजार कर रहे थे उसकी जगह डब्बे में से 120g White Oreo चॉकलेट्स कुछ टॉयलेट पेपर के साथ मिले. इस पूरी घटना को उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी शेयर किया.
इसको लेकर उन्होंने पैकेजिंग के साथ फोटो को भी शेयर किया है. उन्होंने बताया है फोन को ऐपल की ऑफिशियल साइट से 2 दिसंबर को ऑर्डर किया गया था. इसे 17 दिसंबर को डिलीवर होना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ.