scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

कोरोना संकट में मदद को सामने आईं Vivo, Oppo और Xiaomi जैसी मोबाइल कंपनियां

Corona
  • 1/6

COVID-19 की वजह से भारत की स्थिति गंभीर होते जा रही है. लोग कोरोना के शिकार हो रहे हैं. कम रिसोर्स की वजह से काफी लोगों की हालत खराब हो गई है. इसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर लिख भी रहे हैं. अब कई कंपनियां मदद के लिए आगे आई हैं. Google ने भी भारत के लिए मदद का ऐलान किया है. 

Tim Cook
  • 2/6

कई स्मार्टफोन कंपनियां भी मदद के लिए सामने आ रही हैं. इसमें Apple, Xiaomi और Realme के बाद अब Oppo और Vivo का भी नाम जुड़ गया है. Oppo ने एक ऑफिशियल नोट आज शेयर किया है. ये उसने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. 

Oppo
  • 3/6


OPPO India ने कहा है कि वो 4.3 करोड़ रुपये के 1000 oxygenators और 500 breathing machines को रेड क्रॉस सोसाइटी और उत्तर प्रदेश सरकार को डोनेट करेगा. इस मशीन को उस हॉस्पिटल में डोनेट किया जाएगा जहां बहुत ज्यादा जरूरत है.  
 

Advertisement
Vivo
  • 4/6


इसके अलावा OPPO 5000 यूनिट्स OPPO Band Style (कीमत लगभग 1.5 करोड़)भी दिल्ली पुलिस और ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी के फ्रंट लाइन वॉरियर को देगा. इससे उन्हें हेल्थ मॉनिटर करने में सुविधा मिलेगी. Vivo ने भी अनाउंस किया है वो 2 करोड़ रुपये कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए देगा. कंपनी oxygen concentrators के लिए भी डोनेट करेगी.
 

Xiaomi
  • 5/6

इससे पहले Xiaomi ने भी कहा है कि वो 1,000 oxygen concentrators (कीमत लगभग 3 करोड़) डोनेट करेगा. ये oxygen concentrators उन राज्यों में दिए जाएंगे जहां कोरोना ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. इन राज्यों में महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक जैसे राज्य शामिल है. 

Realme
  • 6/6

इस महामारी में Apple और Realme India भी मदद करने से पीछे नहीं हट रहा है. Realme India ने सिविल सोसाइटी ऑर्गेनाइजेशन के साथ पार्टनरशिप करके ऑक्सीजन शॉर्टेज क्राइसिस पर मदद करेगा. ये अपने ऑफलाइन स्टोर्स से 1 लाख मास्क भी डोनेट करेगा. Apple ने कहा है कि वो इस महामारी में भारत की मदद करेगा. इस महामारी से निपटने के लिए कई दूसरी कंपनियां भी आगे आई हैं. 

Advertisement
Advertisement