Mi 10i को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा और शाओमी इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग अपने सोशल मीडिया चैनल्स पर करेगी. ऐसी चर्चा है कि Mi 10i रिब्रांडेड Redmi Note 9 Pro 5G हो सकता है, जिसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था.
हालांकि, कंपनी का कहना है कि फोन को भारतीय बाजार के लिए कस्टमाइज किया गया है. जहां ‘10i' में 'i' इंडिया के लिए है.
Xiaomi Mi 10i के लॉन्च इवेंट की शुरुआत 12pm IST से होगी. लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी की साइट और ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के जरिए की जाएगी. Mi 10i पैसिफिक सनराइज और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा.
कंपनी ने अपकमिंग फोन का डिजाइन और लुक भी दिखाया है. ये देखने में Redmi Note 9 Pro 5G जैसा ही है. शाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने कंफर्म किया है कि Mi 10i की कीमत देश में 30,000 रुपये के अंदर होगी.
Amazon ने Mi 10i के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट तैयार किया है. इससे ये तय है कि इस अपकमिंग फोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से की जाएगी. साथ ही ये शाओमी की आधिकारिक साइट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा.