scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Mi 11 Lite, Mi Watch Revolve Active भारत में आज होंगे लॉन्च, ऐसे देखें LIVE

Mi 11 Lite
  • 1/6

Mi 11 Lite और Mi Watch Revolve Active को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा. Mi 11 Lite को मार्च में यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया था और अब इसे भारतीय बाजार में उतारा जा रहा है. ये फोन 4,250mAh की बैटरी के साथ आएगा. वहीं,  Mi Watch Revolve Active में SpO2 मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Mi 11 Lite
  • 2/6

Mi 11 Lite और Mi Watch Revolve Active के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत आज यानी 22 जून को दोपहर 12 बजे से होगी. इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल और दूसरे सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए की जाएगी.

Mi 11 Lite
  • 3/6

कीमत की बात करें तो ग्लोबली Mi 11 Lite के बेस 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत EUR 299 (लगभग 26,600 रुपये) रखी गई थी. वहीं, Mi Watch Revolve Active की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत Mi Watch Revolve से ज्यादा रखी जा सकती है. क्योंकि इसमें SpO2 सेंसर शामिल है. भारत में Mi Watch Revolve की मौजूदा कीमत 7,999 रुपये है.

Advertisement
Mi Watch Revolve Active
  • 4/6

Xiaomi ने कंफर्म किया कि Mi 11 Lite को लॉन्च के बाद शाओमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से सेल किया जाएगा. इसे जैज ब्ल, टस्कनी कोरल और विनाइल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. वहीं, Mi Watch Revolve Active की बिक्री ऐमेजॉन इंडिया, शाओमी की वेबसाइट, मी होम स्टोर्स और दूसरे रिटेल स्टोर्स से की जाएगी.

Mi Watch Revolve Active
  • 5/6

Mi 11 Lite के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यूरोप में मार्च में Mi 11 Lite के 4G और 5G दोनों वेरिएंट्स को लॉन्च किया गया था. हालांकि, भारत में 4G वेरिएंट को लॉन्च किए जाने की उम्मीद ज्यादा है. Mi 11 Lite 4G यूरोपियन वेरिएंट में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसरस 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 4,250mAh की बैटरी दी गई थी.

Mi Watch Revolve Active
  • 6/6

Mi Watch Revolve Active के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी ने कंफर्म किया है कि ये वॉच SpO2 मॉनिटर के साथ आएगी. साथ ही ये स्लीप और हार्ट रेट भी मॉनिटर करेगी. इसके अलावा इसमें इनबिल्ट GPS, 117 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स, 110 वॉच फेस, बॉडी एनर्जी मॉनिटर, स्ट्रेस लेवल मॉनिटर, बिल्ट-इन Alexa और 1.3-इंच ऑलवेज-ऑन AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement