scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Xiaomi का ऑटोमैटिक सोप डिस्पेंसर भारत में लॉन्च, कीमत 999 रुपये, जानें खूबियां

Mi Automatic Soap Dispenser
  • 1/5

Xiaomi ने भारत में आज अपने स्मार्टर लिविंग 2021 इवेंट के दौरान काफी सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. कंपनी ने वॉच, बैंड, स्मार्ट स्पीकर समेत कई प्रोडक्ट्स उतारे हैं. इसी कड़ी में आज कंपनी ने अपने मी ऑटोमैटिक सोप डिस्पेंसर को भी भारत में लॉन्च किया है.

 

Mi Automatic Soap Dispenser
  • 2/5

इसे इंटेलीजेंट इंफ्रारेड प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ उतारा गया है. ये हैंड मूवमेंट को डिटेक्ट करता है और 0.25 सेकेंड से भी कम समय में लिक्विड सोप डिस्पेंस करता है.

Mi Automatic Soap Dispenser
  • 3/5

कंपनी ने जानकारी दी है कि इसमें साइलेंट माइक्रो-मोटर का इस्तेमाल किया गया है और इसमें 300ml की लिक्विड सोप कैपेसिटी दी गई है. ये 375 तक हैंडवॉश सपोर्ट करता है.

Advertisement
Mi Automatic Soap Dispenser
  • 4/5

Mi Automatic Soap Dispenser की कीमत 999 रुपये रखी गई है. साथ ही कंपनी मी सिंपलवे फोमिंग हैंड वॉश भी ऑफर कर रही है.

Mi Automatic Soap Dispenser
  • 5/5

शाओमी ने जानकारी दी है कि इसे शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट और मी होम्स से 15 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा. साथ ही आपको बता दें इसमें प्रीमियम मैट फिनिशिंग वाला डिजाइन दिया गया है.

Advertisement
Advertisement