scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Xiaomi के 30000mAh कैपेसिटी वाले पावर बैंक की सेल आज से, कीमत 2,299 रुपये

Mi Boost Pro Power Bank
  • 1/6

Xiaomi का 30,000mAh कैपेसिटी वाला Mi Boost Pro Power Bank क्राउडफंडिंग से  बाहर आ गया है और अब भारत में इसकी बिक्री शुरू होने जा रही है. इसे मार्च में पेश किया गया था और 1,999 रुपये में क्राउडफंडिंग के लिए रखा गया था. इसे पेश करते समय कंपनी ने कहा था कि इसे भारत में 3,499 रुपये में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, अब इसे कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है.

Mi Boost Pro Power Bank
  • 2/6

Mi Boost Pro Power Bank की बिक्री भारत में आज दोपहर 12 बजे से शुरू होने जा रही है. इस पावर बैंक की कीमत भारत में 2,299 रुपये तय की गई है. ग्राहक आज इसे फ्लिपकार्ट, शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट, मी होम स्टोर्स और दूसरे रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे.

Mi Boost Pro Power Bank
  • 3/6

Mi Boost Pro Power Bank के फीचर्स

30,000mAh बैटरी कैपेसिटी वाले इस पावर बैंक में पावर डिलीवरी (PD) 3.0 दिया गया है. ये USB टाइप-C से USB टाइप-C (इनपुट/आउटपुट) चार्जिंग और USB टाइप-C से लाइटनिंग पोर्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. शाओमी के मुताबिक, PD 3.0, 24W पीक पावर के साथ के साथ चार्जिंग अलाऊ करता है. इससे पावर बैंक को 7.5 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है.

Advertisement
Mi Boost Pro Power Bank
  • 4/6

Mi Boost Pro Power Bank में तीन पोर्ट्स- दो USB टाइप-A और USB टाइप-C दिए गए हैं. ये 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और ये तीन डिवाइसेज को एक साथ चार्ज कर सकता है

Mi Boost Pro Power Bank
  • 5/6

USB Type-C पोर्ट का इस्तेमाल किसी कंपैटिबल डिवाइस को चार्ज करने और खुद पावर बैंक को भी चार्ज करने के लिए किया जा सकता है. साथ ही यूजर्स पावर बैंक को माइक्रो USB केबल के जरिए भी चार्ज कर सकते हैं.

Mi Boost Pro Power Bank
  • 6/6

शाओमी के इस पावर बैंक में एक एडवांस्ड 16-लेयर सर्किट प्रोटेक्शन को इंटीग्रेट किया गया है. जो डिवाइस को ओवरहीटिंग, ओवरकरंट और शॉर्ट सर्किट से बचाता है. यहां छोटे गैजेट्स के लिए लो पावर चार्जिंग मोड और स्मार्ट पावर मैनेजमेंट फीचर दिया गया है. पावर बटन को डबल प्रेस करने पर ये स्मार्ट बैंड्स और ईयरबड्स जैसी डिवाइसेज को चार्ज करने के लिए 2-hour लो चार्जिंग मोड में चला जाता है.

Advertisement
Advertisement