Xiaomi ने भारत में बुधवार को 55-इंच QLED अल्ट्रा-HD स्क्रीन के साथ Mi QLED TV 4K को लॉन्च किया है. ये कंपनी का भारत में पहला QLED TV है. साथ ही ये अब तक की सबसे प्रीमियम टीवी सीरीज है.
Mi QLED TV 4K की कीमत भारत में 54,999 रुपये है. ये शाओमी की ओर से भारत में सबसे महंगा 55-इंच मॉडल है. फिलहाल इस मॉडल को केवल 55-इंच वाले साइज ऑप्शन में ही उपलब्ध कराया गया है. Mi QLED TV 4K का मुकाबला देश में वनप्लस और TCL जैसी कंपनियों के QLED TV ऑप्शन्स से रहेगा.
Mi QLED TV 4K की बिक्री भारत में 21 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, शाओमी की वेबसाइट और मी होम स्टोर्स से खरीद पाएंगे. साथ ही विजय सेल्स जैसे दूसरे रिटेल स्टोर्स पर भी इसकी बिक्री की जाएगी.
Mi QLED TV 4K के स्पेसिफिकेशन्स
Mi QLED TV 4K में कई HDR फॉर्मेट्स जैसे- HLG, HDR10, HDR10+ और Dolby Vision के सपोर्ट के साथ 55-इंच अलट्रा-HD (3840x2160-पिक्सल) QLED स्क्रीन दी गई है. ये एंड्रॉयड टीवी 10 पर चलता है. ये फिलहाल उन चुनिंदा टीवी मॉडलों में से एक है जिसे एंड्रॉयड टीवी के लेटेस्ट वर्जन के साथ उतारा गया है.
इस टीवी में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ MediaTek MT9611 क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें सिक्स-स्पीकर सिस्टम मौजूद है, इनका टोटल आउटपुट 30W है. इनमें से चार फुल रेंज ड्राइवर्स और दो ट्वीटर्स हैं. साथ ही इसमें इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और क्विक वेक फंक्शन भी मौजूद है.