Xiaomi Mi Smart Band 6 कंपनी द्वारा आधिकारिक रूप से चीन में लॉन्च किया गया है. इसमें पुराने Mi Smart Band 5 के मुकाबले कुछ जरूरी अपग्रेड्स दिए गए हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि नए Mi Smart Band 6 में पुराने मॉडल से क्या कुछ अलग है.
कीमत
Mi Band 5 फिलहाल भारत में 2,499 रुपये में उपलब्ध है. ग्राहक इसे ऐमेजॉन या शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. वहीं, Mi Band 6 की कीमत चीन में CNY 229 (लगभग 2,500 रुपये) रखी गई है. ये कीमत नॉन-NFC वेरिएंट की है. वहीं, NFC वेरिएंट की कीमत CNY 279 (लगभग 3,000 रुपये) रखी गई है.
उम्मीद है कि नए फिटनेस बैंड को भारत में आने वाले दिनों में लॉन्च किया जाएगा. Mi Band 6 को चीन में 8 कलर ऑप्शन- वाइट, ब्राउन ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज, येलो, ग्रीन और सिल्वर में उपलब्ध कराया गया है.
Mi Band 6 के फीचर्स
इसमें 450 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 1.56-इंच AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि नए फिटनेस बैंड में यूजर्स को 14 दिन की बैटरी मिलेगी. ये बैंड 50 मीटर तक वाटरप्रूफ भी है. इसे 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. साथ ही इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट भी दिया गया है.
शाओमी ने कहा है कि इस बैंड में 130 वॉच फेसेस मौजूद हैं और यूजर्स किसी फोटो से कस्टम फेस भी क्रिएट कर सकते हैं. इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए SpO2 सेंसर भी दिया गया है. साथ ही इस नए फिटनेस बैंड में 24X7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, 30 स्पोर्ट्स मोड्स और 6 ऑटो-डिटेक्शन फिटनेस ट्रैकिंग मोड्स भी दिए गए हैं.
Mi Band 5 के फीचर्स
ये बैंड 1.1-इंच कलर्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 100 एनिमेटेड वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है. यूजर्स को इसमें 11 स्पोर्ट मोड्स मिलते हैं. ये हार्ट रेट और स्लीपिंग पैटर्न को भी ट्रैक करता है. साथ ही फीमेल यूजर्स वीमेन्स हेल्थ मोड के जरिए अपना मेंस्ट्रुअल साइकल भी ट्रैक कर सकते हैं. इस फिटनेस बैंड के जरिए म्यूजिक भी कंट्रोल किया जा सकता है और नोटिफिकेशन्स भी चेक किए जा सकते हैं.