scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Xiaomi के नए शूज और स्मार्ट बल्ब भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Mi Smart LED Bulb
  • 1/9

Xiaomi ने वॉच और स्मार्ट स्पीकर समेत कई प्रोडक्ट्स भारत में लॉन्च किए हैं. इसी में कंपनी ने मी स्मार्ट LED बल्ब और Mi Athleisure Shoes को भी लॉन्च किया है.

Mi Smart LED Bulb
  • 2/9

कंपनी ने Mi Smart LED Bulb की कीमत 499 रुपये रखी है. ग्राहक इसे शाओमी की वेबसाइट और मी होम स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इसकी बिक्री शुरू कर दी गई है. वहीं, Mi Athleisure Shoes की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है.

Mi Smart LED Bulb
  • 3/9

Mi Smart LED Bulb के बारे में बात करें तो ये 810 lumens की कूल वाइट लाइट एमिट करता है और इसकी ब्राइटनेस को मी होम ऐप के जरिए एडजस्ट किया जा सकता है.

Advertisement
Mi Smart LED Bulb
  • 4/9

दावे के मुताबिक ये 7.5W की एनर्जी कन्ज्यूम करता है और ये बल्ब B22 बेस के साथ आता है. यानी इसे भारतीय घरों में मौजूद डिफॉल्ट होल्डर्स में सीधे फिट किया जा सकता है.

Mi Smart LED Bulb
  • 5/9

कंपनी का दावा है कि इस बल्ब की सर्विस लाइफ 15,000 घंटे की है. यानी इस बल्ब को एक दिन में 6 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है और ये 7 साल तक चलेगा. इस बल्ब को वॉयस के साथ कंट्रोल किया जा सकता है और ये ऐमेजॉन ऐलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के साथ कॉम्पैटिबल है. इसे मी होम ऐप इंस्टॉल करने के बाद सीधे यूज किया जा सकता है.

Mi Athleisure Shoes
  • 6/9

Mi Athleisure shoes के बारे में बात करें तो इसमें शॉक-एब्जॉर्बिंग EVA सोल और हनीकॉम्ब मेश डिजाइन दिया गया है. इसे रनिंग और होम वर्कआउट्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

Mi Athleisure Shoes
  • 7/9

इसे ट्रेंडी और वाइब्रेंट डिजाइन के साथ उतारा गया है. हनीकॉम्ब मेश होने की वजह से ये ज्यादा एयर सर्कुलेशन उपलब्ध कराता है.

Mi Athleisure Shoes
  • 8/9

ग्रिप के लिए Mi Athleisure Shoes में ZiG फॉर्वर्ड ग्रिप दिया गया है, ताकी एक्सिडेंटल स्लिप्स को रोका जा सके. इससे यूजर्स को बेस्ट वर्कआउट एक्सपीरियंस मिलेगा.

Mi Athleisure Shoes
  • 9/9

ये शूज तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ग्रे और ब्लैक में पेश किए गए हैं. कंपनी ने दावा किया है कि ये काफी लाइटवेट भी हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement