Mi Watch Revolve Active स्मार्टवॉच को भारत में Mi 11 Lite के साथ लॉन्च कर दिया गया है. ये पिछले साल लॉन्च हुए Mi Watch Revolve का अपग्रेडेड वर्जन है. इस नई स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, 100 से ज्यादा वॉच फेस और बिल्ट-इन Alexa दिया गया है.
नई Mi Watch Revolve Active स्मार्टवॉच की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री ऐमेजॉन इंडिया, शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट, मी होम स्टोर्स और दूसरे रिटेल स्टोर्स से 25 जून से की जाएगी. अर्ली बर्ड ऑफर के तहत ग्राहक इसे 8,999 रुपये खरीद पाएंगे.
साथ ही ग्राहकों को HDFC बैंक ऑफर के तहत डेबिट, क्रेडिट और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 750 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी. इस वॉच को बेज, ब्लैक और नेवी ब्लू वॉच केस ऑप्शन में उतारा गया है. स्ट्रैप के लिए ग्राहकों को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, वाइट और पर्पल वाले कलर ऑप्शन मिलेंगे.
Mi Watch Revolve Active के स्पेसिफिकेशन्स
डिजाइन के मामले में ये वॉच लगभग Mi Watch Revolve जैसा ही है. इस वॉच में ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए SpO2 सेंसर दिया गया है. साथ ही वॉच स्लीप, हार्ट रेट और स्ट्रेस लेवल मॉनिटर कर सकती है. इसमें VO2 Max सेंसर भी मौजूद है. ऐसे में ये वॉच इंटेंस वर्कआउट सेशन्स के दौरान मैक्जिमम ऑक्सीजन कंजप्शन मेजर कर सकती है.
इसमें बिल्ट-इन GPS और 117 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इनमें से 17 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड्स हैं. Mi Watch Revolve Active 5ATM तक वाटर रेसिस्टेंट है. इसमें यूजर्स को चार मेजर पोजिशनिंग सिस्टम GPS, GLONASS, Galileo और BDS का सपोर्ट मिलेगा.
Mi Watch Revolve Active में 110 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं और यूजर्स को यहां इन्हें कस्टमाइज करने का ऑप्शन भी मिलेगा. इसमें 450 nits पीक ब्राइटेस के साथ 1.39-इंच ऑलवेज ऑन AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
इस वॉच में 420mAh की बैटरी दी गई है. ऐसे में कंपनी में दावे के मुताबिक इसे 14 दिन तक चलाया जा सकेगा. साथ ही लॉन्ग बैटरी मोड में इसे 22 दिन तक और आउटडोर स्पोर्ट्स मोड में 50 घंटे तक चलाया जा सकेगा. कंपनी के मुताबिक इसे पूरी तरह से चार्ज होने में दो घंटे से कम का समय लगता है.