Microsoft इस साल होने वाले बिल्ड डेवलपर कॉन्फ्रेंस के लिए डेट का ऐलान कर दिया है. माइक्रोसॉफ्ट बिल्ड 2021 का आयोजन 25 मई से लेकर 27 मई के बीच किया जाएगा. आपको बता दें डेट को कंफर्म करने के साथ ही कंपनी ने इस कॉन्फ्रेंस के लिए रजिस्ट्रेशन को भी ओपन कर दिया है.
पिछले साल Microsoft Build 2021 का आयोजन वर्चुअल तरीके से किया गया था और इसे सभी के लिए ओपन रखा गया था. इस बार भी ये इवेंट ओपन रहेगा और इसे कोई भी अटेंड कर सकता है. माइक्रोसॉफ्ट ने इस अपकमिंग इवेंट के लिए शेड्यूल को भी कंफर्म कर दिया है. तीन दिन चलने वाले इस बिल्ड कॉन्फ्रेंस में टोटल 10 स्पीकर्स मौजूग रहेंगे.
Build 2021 की शुरुआत माइक्रोसॉफ्ट CEO Satya Nadella के कीनोट से होगी. कीनोट की शुरुआत 9pm IST से होगी. वहीं, टेक्निकल सेशन 10pm IST से शुरू होंगे. यहां लाइव QnA सेशन भी होंगे और व्यूअर्स अपनी पसंद के हिसाब से पांच अलग-अलग टेक्निकल सेशन में से सेलेक्ट कर पाएंगे.
इवेंट के लिए जिन स्पीकर्स की घोषणा की गई है उनमें अमांडा सिल्वर, डोनोवन ब्राउन, कायला सिनामोन, स्कॉट गुथरी, लेस्ली रिचर्डसन, स्कॉट हैंसेलमैन, एना हॉफमैन, राजेश झा और केविन स्कॉट के नाम शामिल हैं. कॉन्फ्रेंस को अटेंड करने के इच्छुक लोग माइक्रोसॉफ्ट के LinkedIn या GitHub अकाउंट के जरिए साइन-अप कर सकते हैं.
साइन-अप करने के लिए के बाद विजिटर्स को एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. इसके बाद एक सर्वे भी होगा, जिसमें यूजर्स से इवेंट के लिए रजिस्टर करने के लिए बेसिक इंफॉर्मेशन ली जाएगी. जिन लोगों को माइक्रोसॉफ्ट बिल्ड के बारे में जानकारी नहीं है उन्हें बता दें ये कंपनी द्वारा आयोजित किया जाने वाला एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस है. इसमें उन प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी जिन पर कंपनी आने वाले साल के लिए काम कर रही है.