Microsoft Surface Laptop 4 को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया. इसका ग्लोबल डेब्यू करीब एक महीने पहले ही किया गया था. इस नए लैपटॉप के 13.5 और 15-इंच वाले मॉडल्स उतारे गए हैं. दोनों में 3:2 पिक्सलसेंस टचस्क्रीन और डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड दिया गया है. इस लैपटॉप को माइक्रोसॉफ्ट के इन-हाउस ऐप्स और एक्सपीरिएंसेज के लिए स्पेशल तरीके से ऑप्टिमाइज किया गया है.
Microsoft Surface Laptop 4 के AMD Ryzen 5 4680U CPU, 8GB रैम और 256GB SSD के साथ आने वाले बेस 13.5-इंच वेरिएंट की कीमत 1,02,999 रुपये रखी गई है. वहीं, 15-इंच AMD Ryzen 7 4980U मॉडल की कीमत 1,34,999 रुपये रखी गई है.
इसी तरह Intel Core i5-1135G7, 16GB रैम और 512GB SSD के साथ आने वाले 13.5-इंच वेरिएंट की कीमत 1,51,999 रुपये रखी गई है. इसके कई कमर्शियल SKUs भी हैं जिनकी कीमत 1,05,999 रुपये से शुरू होकर 1,77,999 रुपये तक है. इसे ब्लैक और प्लैटिनम कलर्स में कमर्शियल रिसेलर्स, रिटेल स्टोर्स और ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है.
Microsoft Surface Laptop 4 के स्पेसिफिकेशन्स
इस नए लैपटॉप में टच सपोर्ट के साथ 3:2 पिक्सलसेंस हाई-कॉन्ट्रास्ट डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें 16GB तक रैम और 512GB तक SSD के साथ 11th-जनरेशन Intel Core और AMD Ryzen 5 या Ryzen 7 मोबाइल प्रोसेसर मौजूद हैं. इस लैपटॉप में Dolby Atmos के साथ Omnisonic स्पीकर्स भी दिए गए हैं.
इन सबके अलावा इसमें लो-लाइट कैपेबिलिटी के साथ HD फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. माइक्रोसॉफ्ट के नए लैपटॉप में बड़े ट्रैकपैड के साथ स्टैंडर्ड कीबोर्ड उपलब्ध कराया गया है. इस लैपटॉप में विंडोज हेलो फेस ऑथेंटिकेशन भी दिया गया है.