इंडियन ऑडियो डिवाइसेज मेकर कंपनी Mivi ने कुछ समय पहले ही अपने मेन इन इंडिया ब्लूटूथ स्पीकर को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने भारतीय बाजार में नेक बैंड पैटर्न वाले नए ब्लूटूथ ईयरफोन्स Collar Classic को लॉन्च किया है. इस नए हेडसेट की कीमत 1,000 रुपये के अंदर रखी गई है और इसमें फास्ट चार्जिंग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.
कंपनी के दावे के मुताबिक, Mivi Collar Classic को पूरी तरह से भारत में ही तैयार किया गया है. ये कंपनी एफोर्डेबल प्राइस पर अपने प्रोडक्ट्स बाजार में पेश करती आई. इसी को दोहराते हुए कंपनी ने नए Collar Classic की कीमत भी 999 रुपये रखी है.
नए Mivi Collar Classic की सेल शुरू कर दी गई है. ग्राहक इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. ग्राहकों के पास इसे ब्लू, ब्लैक, रेड, ऑरेंज, वाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदने का मौका रहेगा. इस प्रोडक्ट के साथ ग्राहकों को 1 साल की वॉरंटी भी मिलेगी.
Mivi Collar Classic के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
इसमें बेहतर कॉलिंग एक्सपीरिएंस के लिए MEMS माइक और अच्छी कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है. यूजर्स को इसमें 10 मीटर की कनेक्टिविटी मिलेगी. इस ऑडियो डिवाइस में ही इन-लाइन 3 बटन रिमोट भी दिया गया है. इसके जरिए यूजर्स म्यूजिक को प्ले/ पॉज और कॉल्स को एक्सेप्ट/रिजेक्ट कर सकते हैं. साथ ही यहीं से यूजर्स वॉयस असिस्टेंट को भी एक्टिवेट कर पाएंगे.
कंपनी ने एक रिलीज भेजकर जानकारी दी है कि इसे हाई क्वालिटी मेटरियल से तैयार किया गया है और ग्राहकों को बॉक्स में ईयरबड्स के 3 पेयर मिलेंगे. यहां ईयरबड्स के बैक में मैग्नेट भी दिया गया है. ताकी इस्तेमाल ना होने पर इन्हें चिपका कर रखा जा सके. Collar Classic में 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. इनकी फ्रिक्वेंसी रेंज 20Hz से 20KHz तक है. इसमें AVRCP, A2DP, HSP और HFP ऑडियो कोडेक का सपोर्ट मौजूद है.
कंपनी ने कहा है कि Collar Classic में डीप और पावरफुल बेस के साथ Mivi का रिच HD सिग्नेचर साउंड मिलेगा. Mivi ने कहा है कि इस प्रोडक्ट की ऑडियो ट्यूनिंग इंडियन यूजर्स के लिए खासतौर पर की गई है. कंपनी के दावे के मुताबिक, इस हेडसेट में यूजर्स को 70% वॉल्यूम पर 24 घंटे तक की बैटरी मिलेगी. इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. ऐसे में इसे महज 10 मिनट चार्ज कर 10 घंटे तक चलाया जा सकता है.