scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

सावधान! Google Chrome जैसा दिखने वाला ये ऐप आपका बैंक अकाउंट कर सकता है खाली

Google Chrome
  • 1/6

अभी काफी एंड्रॉयड मैलवेयर्स आ चुके हैं जो यूजर्स के डिवाइस को इन्फेक्ट कर देते हैं. अब एक नए मैलवेयर के बारे में पता चला है. ये नया एंड्रॉयड मैलवेयर Google Chrome ऐप की तरह दिखता है. रिपोर्ट के अनुसार ये अब तक हजारों डिवाइस को इन्फेक्ट कर चुका है. 

Google Chrome
  • 2/6

इसको साइबर सिक्योरिटी फर्म Pradeo ने रिपोर्ट किया है. रिसर्चर ने इस मैलवेयर को Smishing Trojan कैटेगरी का हिस्सा बताया है. रिसर्चर के अनुसार फेक Google Chrome ऐप उस मोबाइल अटैक कैंपेन का हिस्सा है जो आपके डिवाइस पर फेक ऐप इंस्टॉल करके क्रेडिट कार्ड डिटेल्स चुरा लेता है. ये मैलवेयर विक्टिम के फोन का यूज करके हजारों फिशिंग SMS दूसरे यूजर्स को सेंड करता है. 

Google Chrome
  • 3/6

सिक्योरिटी रिसर्चर के अनुसार जिस स्पीड से ये मैलवेयर फैल रहा है ऐसे में ये हजारों डिवाइस का इन्फेक्ट कर चुका है. टारगेट को इसे इंस्टॉल करने के लिए एक SMS मिलता है. इस SMS में पैकेज डिलीवरी को रिलीज करने के लिए कस्टम फी देने की बात कही जाती है. 

Advertisement
Google
  • 4/6

इसके लिए यूजर्स के क्रॉम ऐप को अपडेट करने के लिए कहते हैं. Chrome ऐप की जगह यूजर के डिवाइस में मैलवेयर इंस्टॉल हो जाता है. इसके बाद वो कस्टम को एक या दो डॉलर पे करने के लिए कहते हैं. इसे पे करने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने को कहा जाता है. इस तरह साइबर क्रिमिनल्स क्रेडिट कार्ड डिटेल्स को हैक कर लेते हैं. इसका यूज वो बैंकिग फ्रॉड करने के लिए कर सकते हैं. 

Google
  • 5/6

बात यहीं खत्म नहीं होती है एक बार फेक क्रॉम ऐप इंस्टॉल होने के बाद ये 2000 SMS हर हफ्ते विक्टिम के फोन पर सेंड करता है. ये हर दिन दो तीन घंटे के लिए रैंडम फोन नंबर पर मैसेज करता है. रिसर्चर के अनुसार इसमें ओरिजिनल क्रोम आइकन का लोगो दिया गया है. 

Google
  • 6/6

इससे बचने के लिए कभी किसी अंजान सेंडर या व्यक्ति को अपना क्रेडिट कार्ड डिटेल्स ना बताएं. इसके अलावा कभी भी थर्ड पार्टी ऐप को फोन में इंस्टॉल नहीं करें. अगर किसी ऐप को अपडेट करना चाहते हैं तो उसे फोन के ऑफिशियल ऐप स्टोर से ही करें. 

Advertisement
Advertisement