Amazon ऑनलाइन स्टोर आज सुबह से कई घंटे के लिए डाउन था. इस वजह से Amazon स्टोर से शॉपिंग करने में कई लोगों को काफी दिक्कतें आईं. ये आउटेज कई देशों में था. Amazon भारत में भी काफी देर डाउन था. इसके पीछे की वजह अभी तक नहीं साफ नहीं है.
Amazon के डाउन होते ही लोग ट्विटर पर इसके बारे में ट्वीट करने लगे. यूजर्स ने बताया कि वो अपने अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं. इसके अलावा वो किसी प्रोडक्ट्स को भी सर्च नहीं कर पा रहे थे. प्रोडक्ट सर्च के अलावा लोगों को आइटम्स कार्ट में ऐड करने में भी दिक्कत आ रही थी.
इसको Amazon ने भी कन्फर्म किया है. Amazon के स्पोक्सपर्सन ने न्यूज एजेंसी Reuters को बताया कि कुछ कस्टमर्स को शॉपिंग करने में कुछ टाइम के दिक्कत आई होगी. इस दिक्कत को दूर कर दिया गया है. अब सबकुछ ठीक चल रहा है.
Downdetector.com के मुताबिक Amazon लगभग 2 घंटे के लिए डाउन रहा था. ये पीक टाइम के दौरान ही डाउन हो गया था. Downdetector पर 38,000 से ज्यादा लोगों ने रिपोर्ट किया कि Amazon डाउन चल रहा है.
अमेरिकी के कुछ यूजर्स ने बताया कि वो Amazon को संडे इवनिंग में एक्सेस नहीं पा रहे थे. Amazon अमेरिका के अलावा, भारत, UK, कनाडा, फ्रांस और सिंगापुर में डाउन था. कुछ यूजर्स के अनुसार इस दौरान सिर्फ ई-कॉमर्स सर्विस ही नहीं Amazon Web Services (AWS) में भी दिक्कत आ रही थी.