scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Motorola की नई स्मार्टवॉच फ्लिपकार्ट पर हुई लिस्ट, जानें कीमत-फीचर्स

Moto 360 3rd gen
  • 1/6

Moto 360 3rd जनरेशन स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है. ये कंपनी की पॉपुलर Moto 360 सीरीज की लेटेस्ट स्मार्टवॉच है. इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग पिछले साल की गई थी. अब इसे कंपनी भारत में उपलब्ध कराने जा रही है.

Moto 360 3rd gen
  • 2/6

Moto 360 3rd gen Wear OS स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट पर कमिंग सून टैग के साथ लिस्ट किया गया है. यहां आप इसे अभी खरीद नहीं सकते है. हालांकि, यहां इस नई वॉच की भारतीय कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और कलर ऑप्शन की जानकारी दे दी गई है.

Moto 360 3rd gen
  • 3/6

Moto 360 3rd gen को फ्लिपकार्ट पर 19,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. सेल शुरू होने के बाद ग्राहक इसे ब्लैक और ग्रे वाले दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. सेल कब शुरू होगी इस बारे में जानकारी फिलहाल कंपनी की ओर से नहीं दी गई है.

Advertisement
Moto 360 3rd gen
  • 4/6

Moto 360 3rd Gen के स्पेसिफिकेशन्स

इस वॉच में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले सपोर्ट और 390 x 390 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 1.2-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. नेविगेशन के लिए इसके साइड में दो बटन दिए गए हैं. इसमें 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ Snapdragon Wear 3100 प्रोसेसर मौजूद है.

Moto 360 3rd gen
  • 5/6

ये वॉच हार्ट रेट, स्टेप्स और कैलोरी ट्रैक कर सकती है. साथ ही में यहां 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसमें एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, बैरोमीटर, हार्ट रेट सेंसर, एंबियंट लाइट और NFC मौजूद है.

 

Moto 360 3rd gen
  • 6/6

ये गूगल के Wear OS प्लेटफॉर्म पर चलती है. Moto 360 की बैटरी 355mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक इसे 60 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. ये 3ATM वाटर रेसिस्टेंट है और इसमें इन-बिल्ट GPS दिया गया है.

Advertisement
Advertisement