अभी हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स (Prepaid Plans) को महंगा किया था. Amazon Prime ने भी अपने प्लान्स को महंगा किया था. हालांकि Netflix के प्लान्स सस्ते हो गए हैं. लेकिन आप Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar को फ्री में देख सकते हैं.
इसके लिए Jio कई पोस्टपेड प्लान्स ऑफर करता है. इसकी कीमत 399 रुपये से शुरू होती है. इन प्लान्स के साथ यूजर्स को Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है. यहां पर Jio के ऐसे ही पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं.
399 रुपये वाला Jio Postpaid प्लान
Jio का ये पोस्टपेड प्लान स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स , कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स के साथ आता है. इसमें 75GB डेटा दिया जाता है. डेटा खत्म होने के बाद प्रति GB के लिए आपको 10 रुपये खर्च करने होंगे. ये 200GB रोलओवर डेटा के साथ आता है. इस प्लान के साथ आपको Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.
599 रुपये वाला JioPostpaid प्लान
इस पोस्टपेड प्लान में 100GB डेटा दिया जाता है. इसके बाद आपको प्रति GB के लिए 10 रुपये खर्च करने होंगे. इस प्लान में भी 399 रुपये प्लान के सारे बेनिफिट्स दिए जाते हैं. यानी इस प्लान के साथ भी आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar का एक्सेस मिलेगा.
799 रुपये वाला Jio Postpaid प्लान
इस प्लान के साथ यूजर्स टोटल 150GB डेटा दिया जाता है. इसमें फैमली मेंबर के लिए के दो एडिशनल सिम कार्ड्स दिए जाते हैं. इसके बाकी के बेनिफिट्स ऊपर के प्लान जैसे ही हैं.
999 रुपये वाला Jio Postpaid प्लान
इस प्लान में यूजर्स को 200GB डेटा दिया जाता है. इसके बाद यूजर्स को प्रति GB के लिए 10 रुपये खर्च करने होंगे. इस प्लान के साथ 500 GB रोलओवर डेटा मिलता है. इस प्लान के साथ तीन एडिशनल सिम कार्ड्स फैमली मेंबर्स के लिए दिए जाते हैं. इसके बाकी बेनिफिट्स 799 रुपये वाले प्लान जैसे ही है.