पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस Netflix अब लगता है नए सेगमेंट में भी अपने सर्विस को लाने की सोच रहा है. इसको लेकर खबर आ रही है Netflix गेमिंग सेगमेंट में भी जल्द आ सकता है. Netflix अपने गेमिंग डिवीजन के लिए एग्जीक्यूटिव खोज रहा है.
Reuters और दूसरी कई रिपोर्ट्स के मुताबिक Netflix अपने गेमिंग डिवीजन के लिए एग्जीक्यूटिव खोज रहा है. ये OTT प्लेटफॉर्म गेमिंग सेक्टर में भी उतरने की तैयारी कर रहा है. अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो ये सर्विस Apple Arcade, Google Stadia, Xbox Pass को चुनौती देगा.
माना जा रहा है ये ऑनलाइन कंटेंट प्लेटफॉर्म गेमिंग स्पेस बना सकता है. इससे ये अपने सब्सक्राइबर्स को उन गेम्स का एक्सेस दे सकता है जिसे डाउनलोड किया जा सकता है. गेमिंग डिवीजन में थर्ड पार्टी टाइटल्स के अलावा पॉपुलर Netflix शोज और मूवीज पर बेस्ड गेम हो सकते हैं.
अभी तक साफ नहीं है इस प्लेटफॉर्म से गेम को स्ट्रीम किया जा सकता है या नहीं. आपको बता दें प्लेटफॉर्म इससे पहले पॉपुलर शोज जैसे Stranger Things और Money Heist पर गेम बना चुका है. ये Black Mirror के इंटरएक्टिव वर्जन को भी पेश कर चुका है.
इस वजह से इसको गेमिंग सेक्टर में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी. ये भी कहा जा रहा है एक फिक्स फी पर ये वीडियो गेम को लॉन्च कर सकता है. कुछ रिपोर्ट के अनुसार टीवी पर गेम चलाने के आइडिया पर भी Netflix काम कर रहा है.