scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Netflix फिर हुआ महंगा, अब इतने से शुरू होगा सबसे सस्ता प्लान, भारतीयों को राहत

Netflix महंगे किए प्लान्स
  • 1/7

Netflix ने एक बार फिर से प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है, जिसके बाद से सभी प्लान्स हो गए हैं. Netflix ने इन कीमतों को अमेरिका, कनाडा, पुर्तगाल और अर्जेंटीना में बढ़ाया है. भारत में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. (Photo: Pixabay) 

रिपोर्ट में कर चुका है खुलासा
  • 2/7

रिपोर्ट में कर चुका है खुलासा : Netflix नई कीमतों का खुलासा अपनी लेटेस्ट Q4 2024 Earnings रिपोर्ट्स में कर चुका है. Netflix ने बताया है कि इन कीमतों का इजाफा कंपनी ने अपने रेवेन्यू को बढ़ाने की वजह से किया है. (Photo: Pixabay)
 

क्या है अमेरिका में कीमत ?
  • 3/7

क्या है अमेरिका में कीमत ? : Netflix की अब अमेरिका में शुरुआती कीमत Ads के साथ 6.99 अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 7.99 अमेरिकी डॉलर प्रति महीना हो गई है. भारतीय करेंसी में पुरानी कीमत 603 रुपये थी और अब नई कीमत करीब 689 रुपये प्रति महिना हो गई है. (Photo: Pixabay)

Advertisement
Ad Free प्लान की कीमत
  • 4/7

Ad Free प्लान की कीमत : Netflix  के Ad-free 1080p HD video प्लान की कीमत भी 15.49 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 17.99 अमेरिकी डॉलर कर दी है. भारतीय करेंसी में पुरानी कीमत करीब 1,337 रुपये और नई कीमत करीब 1553 रुपये हो गई है. (Photo: Pixabay)

भारत में नहीं पड़ेगा कोई असर
  • 5/7

भारत में नहीं पड़ेगा कोई असर : Netflix ने भारत में अपने प्लान्स की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है. भारत में मोबाइल प्लान्स की कीमत 149 रुपये प्रति महीना और टीवी के लिए 199 रुपये प्रति महीना का प्लान है, इसका नाम बेसिक है और इसमें पिक्चर क्वालिटी 720p की मिलती है. (Photo: Pixabay)

Netflix की भारत में ये है कीमत
  • 6/7

Netflix की भारत में ये है कीमत : Netflix का भारत में स्टैंडर्ड वीडियो क्वालिटी वाला प्लान 499 रुपये प्रति महिना का है. इसमें यूजर्स को 1080p पिक्चर क्वालिटी, दो स्क्रीन का सपोर्ट मिलता है. Netflix Premium 4K HDR के साथ आता है और इसकी कीमत 649 रुपये प्रति महीना है. (Photo: reuters)

 पेश कर चुकी है Ads वाले प्लान
  • 7/7

पेश कर चुकी है Ads वाले प्लान : Netflix की तरफ से करीब एक साल पहले विदेश में Ads वाले प्लान को पेश किया था, जिसके बाद बेसिक प्लान में Ads को शामिल कर दिया था, जबकि बिना Ads के लिए ज्यादा रुपये देने पड़ते थे. (Photo: reuters)

Advertisement
Advertisement