scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Netflix लेकर आया TikTok जैसा फीचर Fast Laugh, ऐसे करेगा काम

Netflix Fast Laugh
  • 1/7

TikTok के बाद से शॉर्ट वीडियो ऐप्स में एक रेस सी लगी है. चाहे फेसबुक हो या यूट्यूब हर प्लैटफॉर्म एक शॉर्ट वीडियो ऐप्स या ऐसा फीचर लेकर आ रहा है. अब बारी है Netflix की. 

Netflix Fast Laugh
  • 2/7

स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म Netflix ने एक वर्टिकल वीडियो फीचर लॉन्च किया है  जिसे Fast Laugh का नाम दिया गया है. ये फीचर TikTok से मिलता जुलता ही है, लेकिन ये उससे काफी अलग भी है. कॉन्सेप्ट एक ही है. 

Netflix Fast Laugh
  • 3/7

Netflix यूजर्स अब छोटे फनी वीडियोज यहां देख सकेंगे. लगातार देखने के लिए टिक टॉक की तरह ही स्वाइप करते जाना है और शॉर्ट वीडियोज आपको मोबाइल पर चलते रहेंगे. चूंकि Netflix के पास वीडियो कंटेंट की बड़ी लाइब्रेरी उपलब्ध है, इसलिए यहां वीडियोज भी वहीं से आएंगे.

Advertisement
Netflix Fast Laugh
  • 4/7

Fast Laugh फीचर को कंपनी फिलहाल फनी वीडियोज पर ही फोकस करेगी. जहां Netflix के कॉमेडी बेस्ड सीरीज और शोज से क्लिप्स यूज किए जाएंगे. कंपनी ने ये भी कहा है कि यहां सिर्फ Netflix ऑरिजनल के ही कंटेंट नहीं दिखेंगे, बल्कि पूरी लाइब्रेरी से वीडियो क्लिप्स दिखाए जा सकते हैं. 

Netflix Fast Laugh
  • 5/7

Fast Laugh एक के खास फीचर्स की बात करें तो यहां से शॉर्ट क्लिप्स एक दूसरे के साथ शेयर भी कर सकते हैं. वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और ट्विटर पर क्लिप्स शेयर भी कर सकते हैं. 

Netflix Fast Laugh
  • 6/7

Netflix के इस Fast Laugh फीचर में पेरेंट कंट्रोल भी दिया जाएगा. यहां से पेरेंट्स ये तय कर पाएंगे कि कम उम्र के बच्चे के पास एडल्ट कंटेंट का ऐक्सेस न हो. अभी के लिए ये फीचर सिर्फ कुछ देशों में ही जारी किया जा रहा है. भारत में ये फीचर कब आएगा ये साफ नहीं है, लेकिन भारत में Netflix और शॉर्ट वीडियो के लिए बड़ा बाजार है, इसलिए कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है. 

Netflix Fast Laugh
  • 7/7

Netflix ने कहा है कि अभी ये फीचर चुनिंदा देशों के iPhone यूजर्स के लिए है. लेकिन कंपनी एंड्रॉयड के लिए भी टेस्टिंग कर रही है. इसलिए एंड्रॉयड यूजर्स को भी ये फीचर दिया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement