Netflix ने एक नया फीचर जारी करना शुरू कर दिया है. हालांकि, इससे यूजर्स निराश हो रहे हैं क्योंकि कंपनी इस फीचर से पासवर्ड शेयरिंग को बंद कर रही है. इस फीचर को कंपनी कई देशों में रोलआउट कर रही है. इसको लेकर पहले से ही खबरें आती रही हैं. अभ कंपनी ने इसको जारी करना शुरू कर दिया है.
रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल और स्पेन में Netflix पासवर्ड शेयरिंग को क्रैकडाउन कर रहा है. इससे पहले कंपनी ने चिली, कोस्टा रिक, पेरू और दूसरे देशों में इस फीचर को टेस्ट किया था. कंपनी के अनुसार, Netflix अकाउंट को केवल घर के मेंबर्स के साथ ही शेयर किया जा सकता है.
इसका मतलब एक ही जगह रहने वाले अकाउंट ऑनर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. Netflix अब प्रत्येक अकाउंट के लिए एक प्राइमरी लोकेशन सेट करेगा. कंपनी ने बताया कि अगर आप घर के बाहर (दो लोगों तक) अकाउंट को शेयर करना चाहते हैं तो आपको स्टैंडर्ड या प्रीमियम टियर का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
इसके लिए यूजर्स को फी भी देनी होगी. कनाडा और न्यूजीलैंड में इसके लिए 8 डॉलर तो स्पेन में €6 कीमत रखी गई है. कंपनी ने आगे बताया है कि सब्सक्राइबर्स अभी भी नेटफ्लिक्स को अपने पर्सनल डिवाइस पर देख सकते हैं या नए टीवी पर लॉगिन कर सकते हैं जैसे वो होटल या हॉलिडे रेंटल में करते हैं.
Netflix ने हाल ही में एक नया फीचर जारी किया है. इससे यूजर्स ट्रैक कर सकते हैं कि उनके नेटफ्लिक्स अकाउंट का एक्सेस कितने लोगों के पास है. इसके लिए आपको केवल अपने मैनेज अकाउंट एक्सेस और डिवाइस सेक्शन में जाना होगा.