scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Netflix में आया ये नया फीचर, अब फिल्म-सीरीज ढूंढने में नहीं होगा समय बर्बाद

Netflix play something feature
  • 1/6

Netlfix Shuffle Play फीचर के तहत आपकी दिलचस्पी के आधार पर फिल्में और सीरीज सजेस्ट की जाएंगी. आप इस पर क्लिक करते जाएंगे और नई फिल्में और सीरीज खुद ब खुद प्ले होंगे. 

Netflix ने एक नया फीचर Play Something लॉन्च किया है. ये फीचर काफी समय से कंपनी टेस्ट कर रही थी और आप में से कई इसे पहले से यूज भी कर रहे होंगे. अब इस फीचर को कंपनी वर्ल्ड वाइड जारी कर दिया है. 

Netflix play something feature
  • 2/6

दरअसल ये फीचर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जिन्हें अच्छी सीरीज और फिल्में ढूंढने में काफी समय लगता है. ये एक सिंपल बटन की तरह काम करेगा जिसे क्लिक करके आपको  बार बार फिल्म या सीरीज के सजेशन मिलेंगे. 
 

Netflix play something feature
  • 3/6

Netflix के मुताबिक ये आपकी दिलचस्पी के आधार पर आपको शोज सजेस्ट करेगा.  Netflix का एल्गोरिद्म ये तय करेगा कि आपको कौन से शोज पसंद आ सकते हैं और इसी आधार पर यहां आपको शोज दिखाए जाएंगे. 

Advertisement
Netflix play something feature
  • 4/6

ये फीचर फिलहाल Netflix पर टीवी में उपलब्ध होगा. हालांकि कंपनी ने ये भी कहा है कि आने वाले समय में इस फीचर को स्मार्टफोन में भी दिया जा सकता है. शफल प्ले का ये फीचर आपको लगातार Netflix स्क्रॉल करने से बचाएगा. 

Netflix play something feature
  • 5/6

इस फीचर को यूज करना आसाना है. टीवी पर Netflix को ओपन करते ही आपको एक आइकॉन दिखेगा, ये प्ले समथिंग या शफल प्ले है. इस आइकॉन पर क्लिक करते ही नेक्स्ट शो दिखेगा.

Netflix play something feature
  • 6/6

अगर कोई शो पसंद नहीं आया तो फिर से आप इस बटन को टैप कर सकते हैं. इसे लगातार यूज कर सकते हैं. इस फीचर को फिलहाल वेब ब्राउजर में भी नहीं यूज किया जा सकता है. इसे सिर्फ टीवी में यूज किया जाएगा. 

Play Something फीचर तीन जगहों पर दिखेगा. पहला होम स्क्रीन पर प्रोफाइल नेम के नीचे दिखेगा, दूसरा Netflix के 10वें रो में दिखेगा और ये होम पेज पर होगा. इसके अलावा नेविगेशन मेन्यू के पास लेफ्ट साइड में ये ऑप्शन दिखेगा.

Advertisement
Advertisement