scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Netflix का नया 299 रुपये वाला प्लान, जानें इसमें यूजर्स को क्या मिलेगा?

New Netflix Plan
  • 1/6

Netflix एक नए 299 रुपये वाले एक नए Mobile+ प्लान की टेस्टिंग भारत में कर रहा है. इस प्लान के जरिए यूजर्स एक समय में केवल एक ही स्क्रीन पर HD क्वालिटी में कंटेंट स्ट्रीम कर पाएंगे. इस प्लान के जरिए यूजर्स मोबाइल, टैबलेट या डेस्कटॉप/लैपटॉप किसी में भी कंटेंट स्ट्रीम कर पाएंगे.

New Netflix Plan
  • 2/6

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए Mobile+ प्लान की टेस्टिंग फिलहाल चुनिंदा कस्टमर्स के साथ की जा रही है और पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलने पर इसे सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा.

New Netflix Plan
  • 3/6

आपको बता दें साल 2019 में कंपनी ने सबसे पहले 199 रुपये वाले मोबाइल प्लान को पेश किया था. नेटफ्लिक्स के इस सबसे सस्ते प्लान को एक्सक्लूसिव तौर पर भारतीय यूजर्स को उपलब्ध कराया गया था. इस प्लान के जरिए यूजर्स को SD क्वालिटी में कंटेंट एक समय में केवल एक ही मोबाइल स्क्रीन पर स्ट्रीम करने की सुविधा मिलती है.

Advertisement
New Netflix Plan
  • 4/6

मौजूदा वक्त में पूरी दुनिया के मुकाबले मोबाइल में Netflix स्ट्रीम करने वालों की तादाद भारत में ज्यादा है. नए Mobile+ प्लान की टेस्टिंग की एक बड़ी वजह ये भी हो सकती है.

New Netflix Plan
  • 5/6

फिलहाल TV में स्ट्रीमिंग के लिए नेटफ्लिक्स के प्लान 499 रुपये से शुरू होते हैं. इस प्लान के जरिए यूजर्स HD क्वालिटी में एक समय में मोबाइल, लैपटॉप या टीवी में से किसी एक में कंटेंट स्ट्रीम कर पाते हैं.

New Netflix Plan
  • 6/6

इसी तरह 649 रुपये वाले प्लान में दो स्क्रीन और 799 रुपये वाले प्लान में चार स्क्रीन तक का सपोर्ट मिलता है. साथ ही इनमें Ultra HD तक की क्वालिटी भी यूजर्स को मिलती है. 

Advertisement
Advertisement