Netflix पासवर्ड को दोस्तों के साथ शेयर करना काफी कॉमन है. लेकिन, कंपनी को नहीं चाहती है कि आप Netflix अकाउंट पासवर्ड को दूसरों के साथ शेयर करें. इसको लेकर Netflix एक नए फीचर को टेस्ट कर रहा है.
एक ब्लॉग पोस्ट में Netflix ने बताया है कि टॉप एंड प्लान्स में सेपरेट प्रोफाइल्स और मल्टीपल स्ट्रीम की वजह से लोग कंफ्यूज हो रहे हैं कि Netflix अकाउंट को कब और कैसे शेयर करें. कंपनी ने कहा है कि पासवर्ड शेयरिंग से उनके रेवन्यू पर असर पड़ता है.
इससे कंपनी के ओरिजिनल कंटेंट में इनवेस्ट पर भी असर पड़ता है. कंपनी ने कहा कि अकाउंट को हाउसहोल्ड के बीच यूज करने का मकसद नहीं होना चाहिए. कंपनी के प्रोडक्ट इनोवेशन डायरेक्टर Chengyi Long ने बताया कि पासवर्ड शेयरिंग काफी पॉपुलर है.
लेकिन, इस वजह से ये भी कंफ्यूजन है कि Netflix पासवर्ड को कैसे और कब शेयर किया जाए. इस वजह से अकाउंट को हाउसहोल्ड के बीच ही शेयर किया जाता है जिससे नए टीवी और फिल्म पर इनवेस्ट करने पर असर पड़ता है.
Netflix दो नए फीचर को आने वाले हफ्ते में टेस्ट करने वाला है. इसमें एक फीचर Extra Member है जिससे अकाउंट होल्डर दो एडिशनल मेंबर (फैमली मेंबर्स नहीं) को ऐड कर सकते हैं. लेकिन, ये फ्री नहीं होगा. कंपनी इसके लिए हर मेंबर से चार्ज लेगी.