स्ट्रीमिंग इंटरटेनमेंट जायंट Netflix धीरे-धीरे भारत में पॉपुलर हो रहा है. लेकिन, अभी भी भारत में Netflix को काफी ज्यादा सफलता नहीं मिली है. इस वजह से इसके को-फाउंडर Reed Hastings फ्रस्टेड हैं.
साल 2021 की चौथी तिमाही में Netflix को काफी फायदा हुआ था. इसने 2.58 मिलियन पेड मेंबर्स एशिया पेसिफिक रीजन में ऐड किया था. एक साल में ये इसका बेस्ट सबस्क्राइबर गेन था. इसमें इसे भारत और जापान में काफी सब्सक्राइबर्स मिले थे.
भारतीय बाजार में Netflix अभी भी अपना दबदबा नहीं बना पाया है. Netflix के को-फाउंडर Reed Hastings ने अर्निंग क्रान्फ्रेंस कॉल में कहा कि दूसरे मार्केट की तरह भारत में कंपनी का सफल नहीं होना उन्हें फ्रस्टेट करता है.
आपको बता दें कि साल 2016 में भारत में एंट्री करने के बाद Netflix ने पिछले महीने पहली बार अपनी सब्सक्रिप्शन प्राइस को कम किया था. ये कटौती सबसे ज्यादा एंट्री-लेवल में की गई थी. 499 रुपये महीने वाले प्लान की कीमत को कम करके 199 रुपये महीने कर दिया गया है. दूसरे प्लान को की कीमत भी कम की गई.
कंपनी मोबाइल-ओनली प्लान और दूसरे कई पायलट प्रोजेक्ट्स पर भारत में काम कर चुकी है लेकिन उम्मीद के मुताबिक कंपनी को सफलता नहीं मिली है. Hastings ने बताया कि भारत में प्रति महीने का चार्ज लगभग 3 डॉलर ही है. ये बाकी जगहों से काफी अलग प्राइसिंग है. ये कस्टमर्स की उम्मीदों को प्रभावित करता है.
Netflix के COO Greg Peters ने बताया हमनें कीमत कम की है लेकिन हम ज्यादा सब्सक्राइबर्स ऐड करने पर काम करेंगे. उनके अनुसार ये काफी शुरुआती समय है और इन प्रभावों का कारण जानने के लिए कुछ महीनों का समय लगेगा.
रिसर्च फर्म Media Partners Asia के अनुसार साल 2021 के अंत में Netflix के 55 लाख सब्सक्राइबर्स थे. फर्म के अनुसार टोटल स्ट्रीमिंग सर्विस सब्सक्राइबर्स के 5 परसेंट सब्सक्राइबर्स ही Netflix के हैं. रिपोर्ट के अनुसार भारत में सब्सक्रिप्शन वीडियो-ऑन-डिमांड के 102 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं जो साल 2026 तक 224 मिलियन हो सकते हैं.