Apple Spring Loaded इवेंट में कंपनी ने कई नए प्रोडक्ट्स पेश किए. इस इवेंट में नए iMac 2021 लाइनअप को भी पेश किया गया. 2012 के बाद से पहली बार Apple के कंप्यूटर का डिजाइन पूरी तरह से चेंज किया गया है. Apple का नया iMac MacBook Air और MacBook Pro सीरीज को जॉइन करेगा. ये पावरफुल Apple M1 प्रोसेसर के साथ आएगा.
Apple का ये iMac नए डिजाइन के साथ पेश किया गया है. इसमें काफी पतले फ्रेम का यूज किया गया है. इस वजह से ये काफी हल्का है. इसे चारों ओर से देखा जा सकता है. ये 7 कलर ऑप्शन में आएगा. इसमें M1 चिप होने की वजह से ये काफी कम स्पेस लेता है.
Apple के इस नए iMac को मल्टीपल वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा. इसमें 4.5K डिस्प्ले दिया गया है. इस नए iMac के साथ नया कैमरा, नया माइक्रोफोन और पावरफुल स्पीकर्स दिए गए हैं. iMac Apple के spatial ऑडियो को भी सपोर्ट करता है. कंपनी ने दावा किया है ये Mac पर सबसे बेस्ट स्पीकर्स सेटअप है.
iMac macOS Big Sur पर काम करता है. Apple का दावा है कि नया iMac पिछले से 85 परसेंट अधिक फास्ट है. GPU के बारे में कहा गया है ये पिछले वर्जन से दोगुना बेहतर है. इस वजह से फोटो और वीडियो एडिटिंग काफी फास्ट हो जाएगी. iMac iPhone और iPad के ऐप्स को भी सपोर्ट करेगा. इसमें क्रॉस-क्लिपबोर्ड का सपोर्ट भी दिया गया है. इससे आप iPhone पर elements को कॉपी करके iMac पर पेस्ट कर पाएंगें.
इसमें I/O के लिए 4 USB C पोर्ट्स दिए गए हैं. ये एक नए पावर कनेक्टर के साथ भी आता है जो मैग्नेटिकली अटैच हो सकता है. ये Touch ID के साथ आता है. इसके साथ Apple के magic mouse और magic trackpad का सपोर्ट दिया गया है. इसकी कीमत 1,299 डॉलर से शुरू होगी. इसे 15 मई के बाद उपलब्ध करवाया जाएगा. भारतीय कीमत की बात करें तो ईशान अग्रवाल के अनुसार इसकी कीमत 1,19,900 से शुरू होगी.
इसके अलावा कंपनी ने AirTag की भी घोषणा की है. ये स्मार्ट ट्रैकर बिल्ट-इन Ultra Wideband टेक्नोलॉजी के साथ आएगा. ये Apple के Find My ऐप के साथ कनेक्ट होकर लोकेशन की जानकारी देगा. ये AirTag IP67 रेटिंग के साथ आता है. इसमें एक स्पीकर और बैटरी भी दी गई है.