scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Paytm कैशबैक फ्रॉड: इस तरह से यूजर्स को बनाया जा रहा है टारगेट, ऐसे रहें सेफ

Paytm
  • 1/6

Covid-19 की वजह से डिजिटल पेमेंट पर काफी जोर दिया गया है. लोगों को ऑनलाइन पेमेंट देने के लिए कहा जा रहा है. इस वजह से साइबर क्रिमिनल्स भी काफी एक्टिव हो गए हैं. अब खबर आ रही है Paytm कैशबैक के नाम पर लोगों को साइबर फ्रॉड का शिकार बनाया जा रहा है. 
 

Paytm
  • 2/6

लेटेस्ट स्कैम अभी Chrome नोटिफिकेशन की ओर से दिया जाता है. इस नोटिफिकेशन में यूजर्स को कहा जाता है- बधाई! आपने Paytm Scratch Card जीता है. इसको कई लोग अंजाने में बिना कुछ सोचे-समझे ओपन कर लेते हैं. 
 

Scammer
  • 3/6

इसे ओपन करते ही paytm-cashoffer.com साइट पर रिडायरेक्ट किया जाता है. इसमें कहा जाता है आपने ने 2,647 रुपये कैशबैक जीता है. इसके बाद रिवार्ड को आपके अकाउंट में सेंड करने के लिए कहा जाता है. इस वेबपेज का डिजाइन ओरिजिनल ऐप की तरह ही है. इसमें इसी पेमेंट को पे करना कहा जाता है. यूजर्स इसको ध्यान से नहीं देखते हैं और इस पर क्लिक कर देते हैं. इससे यूजर के अकाउंट से स्कैमर्स के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं. 
 

Advertisement
Android coding
  • 4/6

ये स्कैम पूरी तरह से UPI पर बेस्ड है. यानी इससे आपसे UPI बेस्ड ऐप से पेमेंट ट्रांसफर करवाया जाएगा. आपको बता दें आपको कैशबैक का ऑफर सिर्फ ओरिजिनल Paytm ऐप में देखने को मिलता है. कंपनी कैशबैक डायरेक्टली वॉलेट या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है. ये कभी भी आपको कैशबैक कलेक्ट करने के लिए किसी दूसरे साइट पर नहीं जाने कहेगा. 
 

Data Hack
  • 5/6

इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए कभी भी ऑनलाइन मिले नोटिफिकेशन पर ध्यान ना दें. इसे ब्लॉक कर दें. UPI बेस्ड पेमेंट सिस्टम से पैसे रिसीव या पे करते टाइम ध्यान दें. स्कैमर्स यही पर फायदा उठाते हैं वो पैसे भेजने के नाम पर आपको पेमेंट एक्सेप्ट करने का रिक्वेस्ट सेंड करते हैं. आप अगर इस पर क्लिक करते हैं तो आपसे UPI कोड मांगा जाएगा. इसे डालते ही पैसे आपके अकाउंट से स्कैमर्स के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे.
 

Scammer
  • 6/6

इस तरह के फ्रॉड मैसेज पर क्लिक ना करें. अगर आपको ऐसा कोई मैसेज मिला है तो आप इसे UPI बेस्ड ऐप में Help and Support में जाकर इसको रिपोर्ट कर सकते हैं. 
 

Advertisement
Advertisement