ऑनलाइन स्कैम्स काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. ऐसे में जरूरी है कि सावधान रहें. अब एक नए स्कैम के बारे में पता चल रहा है. इससे यूजर्स को Apple iPhone कम कीमत में देने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. ये स्कैम इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Telegram पर चल रहा है.
अगर आप किसी Telegram चैनल या ग्रुप का हिस्सा है तो आपको एक मैसेज मिलता है. इसमें कस्टम में मिले Apple iPhone को काफी सस्ते में देने की बात कही जाती है. इसको लेकर कुछ स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए जाते हैं ताकि लोगों को यकीन दिलाया जा सकें.
इसी तरह का मैसेज हमें भी टेलीग्राम के एक चैनल पर मिला. इस स्कैम को जानने के लिए हमनें स्कैमर्स से Apple iPhone लेने के लिए मैसेज किया. स्कैमर्स ने तुरंत मैसेज का रिप्लाई देते हुए हमसे Apple iPhone के कलर और स्टोरेज वेरिएंट के बारे में पूछा.
Apple iPhone 12 Pro Max की कीमत हमें केवल 2,000 रुपये बताई गई. इसके बाद हमनें इतने सस्ते में Apple iPhone बेचने का कारण पूछा तो स्कैमर्स ने बताया कि उन्हें ये फॉरेन डिपार्टमेंट से मिलता है और उन्हें ड्यूटी मिलती है इन प्रोडक्ट्स को दुकानों में पहुंचाने की.
कुछ लोग जो इसको अफोर्ड नहीं कर सकते हैं उनको वो ओरिजिनल कीमत पर उपलब्ध करवाते हैं. इसके साथ ही स्कैमर्स ने एक के साथ एक फ्री देने का ऑफर भी हमें दिया. जब हमनें पेमेंट मोड की बात की तो एक यूपीआई आईडी भेज कर पेमेंट का स्क्रीनशॉट भेजने की बात कही.
इसपर जब हमनें UPI सर्विस प्रोवाइडर से बात कर स्कैमर्स के डिटेल्स को निकालने की बात कही तो स्कैमर्स ने हमारा नंबर ब्लॉक कर सभी चैट्स को डिलीट कर दिया. यानी ये पूरी तरह से फेक और स्कैम था. लोगों को iPhone कम कीमत में देने की बात कह कर इस स्कैम का शिकार बनाया जाता है.