scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

1 जून से फ्री नहीं रहेगा Google Photos, स्पेस मैनेज करने के लिए कंपनी लाई ये टूल

Google
  • 1/6

Google Photos पर अनलिमिटेड स्टोरेज सर्विस 1 जून से खत्म हो रही है. इसका मतलब इसके बाद जो भी फोटो Google Photos में अपलोड होगा वो स्टोरेज लिमिट में काउंट होगा. अगर आपकी फ्री स्टोरेज खत्म हो रही है तो ज्यादा स्टोरेज लिमिट के लिए आपको पेमेंट करना होगा. Google Photos को मैनेज करने के लिए एक टूल को लॉन्च किया गया है.

Google Photos
  • 2/6

स्टोरेज को मैनेज करने के लिए Google ने नया स्टोरेज मैनेजमेंट फीचर Google Photos के लिए लॉन्च किया है. इससे आप बिना काम के फोटो को बल्क में डिलीट कर सकते हैं. Google आपको फोटो को कैटेगरी में बांटने में मदद करेगा. 
 

Google Photos
  • 3/6

इस कैटेगरी में वैसे फोटो भी शामिल होंगे जो ब्लरी है या वैसे स्क्रीनशॉट जिन्हें लेने के बाद आप डिलीट करना भूल गए. Google ने कहा वो एक नए टूल को लॉन्च कर रहे हैं जो Photos ऐप के लिए है. इससे आप आसानी से फोटो और वीडियो को मैनेज कर सकते हैं. 
 

Advertisement
Google Photos
  • 4/6

इस टूल की मदद से स्टोरेज कोटा में बैकअप लिए गए फोटो को मैनेज किया जा सकेगा. इस स्टोरेज मैनेजमेंट टूल की मदद से आप किसी फोटो जैसे ब्लरी, लार्ज वीडियो या स्क्रीनशॉट को डिलीट आसानी से डिलीट कर सकते हैं. 
 

Google Photos
  • 5/6

इसके अलावा आप उपलब्ध होने पर Google One पर स्टोरेज भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा Google यूजर को ये भी बताएगा उनका स्टोरेज कब तक लास्ट करेगा. 
 

Google Pixel
  • 6/6

Google ने ज्यादतर यूजर्स के लिए अनुमान लगाया है फ्री 15GB स्टोरेज लगभग 3 साल साल चलेगा. ये अलग-अलग यूजर पर डिपेंड करता है. किसी यूजर के लिए 15GB स्टोरेज 1 साल में भी खत्म हो सकता है जो ज्यादा फोटो Google Photos पर स्टोर करते हैं. 
 

Advertisement
Advertisement